WagonR की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, 5 लाख से कम में खरीदने का मौका, इस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट

दिवाली से पहले WagonR पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी बेस मॉडल यानी LXi पर अधिकतम 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है. वहीं AMT वेरिएंट पर 77,000 रुपये तक की कीमत कम की गई है. इस छूट के साथ WagonR दिवाली से पहले और भी किफायती हो गई है, जिससे कार खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ी बचत का मौका मिलेगा.

WagonR Image Credit: canva & Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी की WagonR भारत की उन चुनिंदा हैचबैक कारों में से एक है जो क्रॉसओवर, एसयूवी और एमपीवी जैसे यूटिलिटी वाहनों के भारी दबाव के बावजूद ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करती रही है. दिसंबर 1999 में भारत में पहली बार लॉन्च हुई यह टॉलबॉय हैचबैक फैमली और टैक्सी सेगमेंट, दोनों में एक लोकप्रिय मॉडल बनी हुई है. जीएसटी 2.0 के तहत टैक्ल में कटौती के बाद, मारुति सुजुकी ने WagonR की कीमत में हाल ही में जीएसटी कटौती की गई है. दिवाली से पहले WagonR पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी अधिकतम 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इससे 5 लाख रुपये से कम में यह कार खरीदने का मौका मिल रहा है. कीमत में कटौती से WagonR की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है. आइये सभी वैरिएंट की कीमतों पर नजर डालते है.

किस वेरिएंट में हुई सबसे ज्यादा कटौती

मारुति सुजुकी की WagonR की कीमतों में 80,000 रुपये तक की कटौती की है. सबसे ज्यादा कटौती वैगनआर के बेस वेरिएंट LXi पर की गई है. इस हैचबैक के AMT वेरिएंट की कीमतों में 77,000 रुपये तक की कटौती की गई है. वैगनआर केवल पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी, दो ही विकल्पों में उपलब्ध है. वहीं, वैगनआर के पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट की कीमत में 80,000 रुपये तक की कटौती की गई है.

हर वेरिएंट की कीमत

वेरिएंटजीएसटी कट से पहले कीमत (एक्स-शोरूम)जीएसटी कट के बाद कीमत (एक्स-शोरूम)कीमत में कमी
एलएक्सआई₹5.79 लाख₹4.99 लाख₹80,000
वीएक्सआई₹6.24 लाख₹5.52 लाख₹72,000
एलएक्सआई सीएनजी₹6.69 लाख₹5.89 लाख₹80,000
जेडएक्सआई₹6.52 लाख₹5.96 लाख₹56,000
वीएक्सआई एएमटी₹6.74 लाख₹5.97 लाख₹77,000
जेडएक्सआई प्लस₹7 लाख₹6.39 लाख₹61,000
जेडएक्सआई एएमटी₹7.02 लाख₹6.41 लाख₹61,000
वीएक्सआई सीएनजी₹7.13 लाख₹6.42 लाख₹71,000
जेडएक्सआई प्लस एएमटी₹7.50 लाख₹6.84 लाख₹66,000

विषेश छूट

इस कीमत में कटौती के साथ, वैगनआर त्योहारी सीजन के ऑफर के साथ भी उपलब्ध है जो डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. मारुति सुजुकी सीमित समय के लिए लचीली ईएमआई योजनाओं और कार फाइनेंस पर 100% प्रोसेसिंग शुल्क छूट जैसे लाभ दे रही है जिससे इस हैचबैक की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि इससे ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी.