VinFast VF6 vs MG Windsor EV: कौन सी इलेक्ट्रिक SUV बेहतर? रेंज और परफॉर्मेंस में कौन दमदार; चेक करें डिटेल

विनफास्ट VF6 की कीमत 16.49 लाख से 18.29 लाख रुपये है. यह मिड-रेंज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में आती है. दूसरी ओर, एमजी विंडसर EV की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है, जो VF6 से सस्ती है. लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत VF6 के बराबर ही है. आइए, इन दोनों गाड़ियों की तुलना करें और देखें कि कौन सी बेहतर है.

VinFast VF6 vs MG Windsor EV Image Credit: Money 9 Live

VinFast VF6 vs MG Windsor EV: वियतनाम की कंपनी विनफास्ट ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, VF6 लॉन्च की है. इसकी कीमत 16.49 लाख से 18.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह गाड़ी तमिलनाडु में बनाई जा रही है और कंपनी का दावा है कि वे भारत में मजबूत सर्विस नेटवर्क बनाएंगे. दूसरी तरफ, एमजी की विंडसर EV पहले से ही बाजार में है. इसकी कीमत 13.99 लाख से शुरू होकर 17.49 लाख तक जाती है. हाल ही में लॉन्च हुई विंडसर EV प्रो की कीमत 17.24 लाख से शुरू होती है, जिसमें ज्यादा रेंज वाली बैटरी है. आइए, इन दोनों गाड़ियों की तुलना करें और देखें कि कौन सी बेहतर है.

कीमत की तुलना

विनफास्ट VF6 की कीमत 16.49 लाख से 18.29 लाख रुपये है. यह मिड-रेंज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में आती है. दूसरी ओर, एमजी विंडसर EV की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है, जो VF6 से सस्ती है. लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत VF6 के बराबर ही है. विंडसर EV प्रो, जो 17.24 लाख से शुरू होती है, ज्यादा रेंज देती है. अगर आप कम बजट में गाड़ी चाहते हैं, तो विंडसर का बेस मॉडल बेहतर है. लेकिन अगर आप ज्यादा फीचर्स और रेंज चाहते हैं, तो दोनों गाड़ियां एक-दूसरे से टक्कर लेती हैं.

फीचर्सएमजी विंडसर EV (एसेंस प्रो)विनफास्ट VF6 (विंड इनफिनिटी)
मॉडलएसेंस प्रोविंड इनफिनिटी
नोएडा में ऑन-रोड कीमत₹19,34,044*₹19,23,587*
चलाने की लागत₹1.18/किमी₹1.29/किमी
फास्ट चार्जिंगहांहां
चार्जिंग समय (डीसी)50 मिनट (0-80%, 60kW)25 मिनट (10-70%)
बैटरी क्षमता (kWh)52.959.6
मोटर प्रकारपरमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनसपरमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस
चार्जिंग समय (एसी)9.5-7.4 किलोवाट (0-100%)
रीजनरेटिव ब्रेकिंगहांहां
चार्जिंग पोर्टCCS-IICCS-II
ट्रांसमिशन प्रकारऑटोमेटिकऑटोमेटिक
गियरबॉक्स1-स्पीड1-स्पीड
ड्राइव प्रकारFWD (फ्रंट व्हील ड्राइव)FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव)
चार्जिंग विकल्प3.3 kW AC वॉल बॉक्स, 7.4 kW AC वॉल बॉक्स, 55 kW DC फास्ट चार्जर
डेटा सोर्स: Car Dekho.com

बैटरी और रेंज

विनफास्ट VF6 में 59.6 kWh की बैटरी है. यह एक बार चार्ज करने पर 468 किलोमीटर तक चल सकती है. यह रेंज भारतीय खरीदारों के लिए बहुत अच्छी है, क्योंकि लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों में रेंज की चिंता करते हैं. दूसरी तरफ, एमजी विंडसर EV दो बैटरी ऑप्शन देती है. इसका बेस मॉडल 38 kWh की बैटरी के साथ 332 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं, विंडसर EV प्रो में 52.9 kWh की बैटरी है, जो 449 किलोमीटर तक चल सकती है. VF6 की रेंज थोड़ी ज्यादा है, लेकिन एमजी दो ऑप्शन देकर खरीदारों को फ्लेक्सिबिलिटी देती है. अगर आप ज्यादा रेंज चाहते हैं, तो VF6 बेहतर है, लेकिन कम रेंज के साथ सस्ता ऑप्शन चाहिए, तो विंडसर का बेस मॉडल ठीक है.

फीचर्स और तकनीक

विनफास्ट VF6 में ढेर सारे आधुनिक फीचर्स हैं. इसमें 12.9 इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS (सुरक्षा फीचर्स जैसे ऑटो ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट) हैं. इसके साथ ही कंपनी 10 साल की बैटरी वारंटी, 7 साल की गाड़ी वारंटी और कुछ समय के लिए फ्री चार्जिंग की सुविधा दे रही है. चूंकि विनफास्ट नया ब्रांड है, इसलिए वे सर्विस नेटवर्क बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं, जो खरीदारों के लिए जरूरी है.

एमजी विंडसर EV भी पीछे नहीं है. इसमें कनेक्टेड कार तकनीक, “इनफिनिटी-व्यू” पैनोरमिक सनरूफ, और टॉप मॉडल में ADAS फीचर्स हैं. साथ ही, इसमें 6 एयरबैग और V2L (व्हीकल-टू-लोड) फीचर है, जिससे आप गाड़ी की बैटरी से अन्य डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. MG का सबसे बड़ा फायदा इसका पुराना सर्विस नेटवर्क है. भारत में MG के डीलर और सर्विस सेंटर पहले से मौजूद हैं, जो खरीदारों को भरोसा देता है.

ये भी पढ़े: अगले 12 महीनों में शेयर बाजार में आएगा डीप! Goldman Sachs के CEO ने दी चेतावनी, मार्केट में तबाही मचा देगा AI