अगले 12 महीनों में शेयर बाजार में आएगा डीप! Goldman Sachs के CEO ने दी चेतावनी, मार्केट में तबाही मचा देगा AI

गोल्डमैन सैक्स के CEO डेविड सोलोमन ने 2000 के दशक की शुरुआत में हुए "डॉटकॉम बबल" का उदाहरण दिया. उस समय इंटरनेट की नई तकनीक आई थी, जिससे कुछ बड़ी टेक कंपनियां बनीं, लेकिन कई कंपनियां और निवेशक नुकसान में चले गए. सोलोमन का कहना है, "मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अगले 12 से 24 महीनों में शेयर बाजार में गिरावट आए."

Goldman Sachs के CEO Image Credit: Canva

Goldman Sachs CEO big warning: गोल्डमैन सैक्स के CEO डेविड सोलोमन ने चेतावनी दी है कि अगले एक से दो साल में शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है. इसके पीछे की वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में उछाल हैं. गोल्डमैन सैक्स के CEO सोलोमन ने यह बात इटली के ट्यूरिन में इटालियन टेक वीक में 3 अक्टूबर को कही है. पिछले कुछ समय से AI की वजह से शेयर बाजार बहुत तेजी से ऊपर गया है और नई ऊंचाइयों को छू रहा है. लेकिन सोलोमन का कहना है कि बाजार हमेशा चक्रों में चलता है. जब भी कोई नई तकनीक आती है, लोग उसमें बहुत पैसा लगाते हैं और बाजार तेजी से बढ़ता है. लेकिन बाद में कुछ कंपनियां सफल होती हैं और कुछ असफल.

डॉटकॉम बबल का दिया उदाहरण

सोलोमन ने 2000 के दशक की शुरुआत में हुए “डॉटकॉम बबल” का उदाहरण दिया. उस समय इंटरनेट की नई तकनीक आई थी, जिससे कुछ बड़ी टेक कंपनियां बनीं, लेकिन कई कंपनियां और निवेशक नुकसान में चले गए. सोलोमन का कहना है, “मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अगले 12 से 24 महीनों में शेयर बाजार में गिरावट आए.” उनका मानना है कि बहुत सारा पैसा उन कंपनियों में लगाया जा रहा है जो शायद अच्छा रिटर्न न दे पाएं. जब ऐसा होगा, तो निवेशकों को नुकसान होगा और वे अच्छा महसूस नहीं करेंगे.

सोलोमन ने साफ किया कि वह एआई की तेजी को “बबल” नहीं कहना चाहते, क्योंकि भविष्य का रास्ता कोई नहीं जानता. लेकिन उन्होंने निवेशकों को सावधान किया कि लोग इस समय बहुत उत्साहित हैं. जब लोग उत्साहित होते हैं, तो वे केवल अच्छी चीजों के बारे में सोचते हैं और जोखिमों को नजरअंदाज कर देते हैं. सोलोमन ने कहा, “लोग जोखिम भरे निवेश कर रहे हैं. वे अच्छे परिणामों की उम्मीद करते हैं, लेकिन जो गलत हो सकता है, उसके बारे में कम सोचते हैं.”

बाजार में सुधार होगा और गिरावट आएगी

उन्होंने कहा कि बाजार में एक रीसेट जरूर होगा. यानी, बाजार में सुधार होगा और गिरावट आएगी. यह गिरावट कितनी बड़ी होगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह तेजी कितने समय तक चलती है. हालांकि सोलोमन बाजार की गिरावट को लेकर चिंता जता रहे हैं, लेकिन वे एआई को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उनका मानना है कि यह तकनीक बहुत शक्तिशाली है और इससे नई कंपनियां बन रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं रात को चिंता में नहीं रहता. मुझे लगता है कि यह एक रोमांचक समय है. एआई का इस्तेमाल कंपनियों में बहुत प्रभावशाली हो सकता है.”

निवेशकों के लिए सलाह

सोलोमन का कहना है कि निवेशकों को सावधान रहना चाहिए. बाजार में उत्साह के समय लोग जल्दबाजी में निवेश करते हैं, लेकिन उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि क्या गलत हो सकता है. अगर बाजार में गिरावट आती है, तो कुछ लोग पैसा खो सकते हैं. इसलिए, निवेश करने से पहले अच्छे से सोच-विचार करना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.

ये भी पढ़े: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर कंपनी कौन सी है, 5वें नंबर पर Royal Enfield; जानें टॉप पर कौन काबिज