Zoho ने लॉन्च किया अपना POS डिवाइस, जल्द आएगा यह नया पेमेंट ऐप, कंपनी के फाउंडर ने की ये बड़ी घोषणा

Zoho अपने पेमेंट गेटवे के लॉन्च के बाद नए प्वाइंट-ऑफ-सेल (POS) डिवाइस के साथ अपनी पेमेंट सेवाओं का विस्तार कर रहा है.इसी कड़ी में Zoho ने अपना POS डिवाइस लॉन्च कर दिया है. इस कदम का उद्देश्य अपने मैसेजिंग ऐप Arattai को मजबूत करना है, जो व्हाट्सएप के संभावित विकल्प के रूप में लोकप्रिय हो रहा है.

POS डिवाइस Image Credit: Sridhar Vembu twitter

Zoho के Arattai मेसेंजिग ऐप को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर देने वाले इस भारतीय ऐप को महिंद्रा ग्रुप के CEO ने भी डाउनलोड कर लिया है. जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बु आए दिन X पर ऐप और जोहो कंपनी की स्ट्रेटजी के बारे में बताते रहते हैं. कंपनी ने अब भारत में नए POS (प्वाइंट ऑफ सेल) डिवाइस लॉन्च किए हैं. इससे डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या मोबाइल वॉलेट के जरिए सीधे पेमेंट स्वीकार किया जा सकेगा. Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कि ये डिवाइस कंपनी के पूरे इकोसिस्टम से जुड़े रहेंगे जिससे पेमेंट लेना और भी आसान और तेज हो जाएगा. पिछले साल Zoho को आरबीआई से पेमेंट एग्रीगेटर का दर्जा मिला था. उसी समय कंपनी ने अपनी ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं शुरू की थीं. अब ये नए POS डिवाइस ऑफलाइन लेनदेन को भी आसान बनाएंगे.

Zoho के फाउंडर ने क्या बताया

Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने X पर लिखा कि हमारी Arattai टीम प्रोडक्ट को स्केल करने और उसे बेहतर बनाने में जुटी हुई है. हमारी अन्य प्रोडक्ट टीमें भी पूरी मेहनत से काम कर रही हैं. पिछले वर्ष, Zoho को भारत में RBI द्वारा अधिकृत पेमेंट एग्रीगेटर का दर्जा मिला था जिसके बाद हमने अपने ऑनलाइन पेमेंट सॉल्यूशन्स लॉन्च किए. अब हम अपने फिनटेक क्षेत्र की मौजूदगी को और गहरा कर रहे हैं. इसी दिशा में हमने अपना नया Zoho Payments Point-of-Sale (POS) डिवाइस पेश किया है. इन नए POS डिवाइसेस की मदद से व्यवसाय अब इन-पर्सन पेमेंट्स (ऑफलाइन भुगतान) स्वीकार कर सकेंगे और साथ ही वे अपने व्यापक डिजिटल इकोसिस्टम से सहज रूप से जुड़े रहेंगे.

उन्होंने आगे लिखा, “हमारे ग्लोबल फिनटेक और पेमेंट्स सेक्टर में व्यापक विस्तार के हिस्से के रूप में, Zoho ने NPCI (National Payments Corporation of India) की NBBL (NPCI Bharat BillPay Ltd) के साथ साझेदारी की है. इसका उद्देश्य वास्तविक बिजनेस चुनौतियों का समाधान करना और भारत के डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाना है.

(हाँ, उपभोक्ताओं के लिए भी एक अपडेट है- जल्द ही Arattai ऐप में Zoho Pay का इंटीग्रेशन किया जाएगा. बस हमें थोड़ा समय दीजिए!)

कैसे काम करेगा POS और QR डिवाइस

यह POS डिवाइस टैप, डिप और स्वाइप के माध्यम से कार्ड से पेमेंट स्वीकार करेगा. QR डिवाइस स्टैटिक और डायनेमिक कोड से UPI भुगतान को संभालते हैं. इसमें साउंड बॉक्स भी है जो पेमेंट होने पर नोटिफिकेशन देंगे. इन दोनों में बिलिंग और प्रिंटिंग फीचर है. पेरोल इंटीग्रेशन से व्यवसाय सीधे अपने बैंक अकाउंट्स से वेतन भुगतान कर सकते हैं. इससे मैन्युअल बैंकिंग कम होगी और पेरोल प्रोसेसिंग अधिक भरोसेमंद होगी, जिससे समय की बचत होगी.