बाजार और रुपया गिरा, निफ्टी 25000 के अहम लेवल के नीचे आया, ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में बिकवाली

25 जुलाई को बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 351 अंकों की गिरावट के साथ 81,817 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 116 अंक फिसलकर 24,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा शुरुआती कारोबार में Enviro Infra का शेयर चढ़ता दिखा. कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 286 रुपये के करीब पहुंच गया.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार लाल निशान में खुला था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 351 अंकों की गिरावट के साथ 81,817 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 116 अंक फिसलकर 24,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 में तेजी और 26 में बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है.

गिरते बाजार में भी Enviro Infra चढ़ा

25 जुलाई के शुरुआती कारोबार में Enviro Infra का शेयर चढ़ता दिखा. कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 286 रुपये के करीब पहुंच गया. इसकी वजह है कि कंपनी को 221.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से मिला है, जिसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना और ट्रीटेड पानी का दोबारा इस्तेमाल शामिल है.

रुपया कमजोरी के साथ खुला, 16 पैसे टूटा

शुक्रवार, 25 जुलाई को रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला. रुपया 16 पैसे टूटकर 86.57 प्रति डॉलर पर पहुंच गई, जबकि गुरुवार को यह 86.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुला भाव (OPEN)उच्चतम भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम व्यापार मूल्य (LTP)% बदलाव (%CHNG)
एसबीआई लाइफ (SBILIFE)₹1,814.00₹1,842.00₹1,810.90₹1,793.60₹1,838.00+2.48%
डॉ. रेड्डी (DRREDDY)₹1,266.00₹1,283.40₹1,261.20₹1,265.50₹1,283.10+1.39%
बीईएल (BEL)₹399.00₹400.70₹398.00₹398.25₹399.55+0.33%
एनटीपीसी (NTPC)₹338.90₹339.90₹338.50₹338.90₹339.60+0.21%
एसबीआई (SBIN)₹815.00₹818.50₹813.50₹815.70₹817.05+0.17%
सोर्स-NSE, समय-9:20 AM
शेयरखुला भाव (OPEN)उच्चतम भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम व्यापार मूल्य (LTP)% बदलाव (%CHNG)
बजाज फाइनेंस (BAJFINANCE)₹906.40₹914.00₹900.00₹958.95₹901.00-6.04%
बजाज फिनसर्व (BAJAJFINSV)₹1,999.00₹2,000.00₹1,955.20₹2,032.30₹1,956.40-3.73%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)₹625.00₹625.00₹611.05₹633.55₹612.55-3.31%
बजाज ऑटो (BAJAJ-AUTO)₹8,275.00₹8,280.00₹8,100.00₹8,288.50₹8,135.00-1.85%
नेस्ले इंडिया (NESTLEIND)₹2,314.90₹2,314.90₹2,270.00₹2,322.10₹2,282.90-1.69%
सोर्स-NSE, समय-9:20 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 288 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 307 अंकों की कमजोरी देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 25 अंकों की बढ़त देखी गई.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.31 फीसदी की तेजी रही थी.

कैसा रहा था बुधवार का बाजार?

24 जुलाई को बाजार में बिकवाली हावी रही थी. सेंसेक्स 542 अंक लुढ़क कर 82,184 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 158 अंक गिरकर 25,062 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 स्टॉक्स बढ़त में रहे, जबकि 25 में गिरावट दर्ज की गई. ट्रेंट, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, जो 4 फीसदी तक फिसले. वहीं जोमैटो, टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में 3.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.