2 रुपये से कम के इस छुटकू शेयर ने मचाया धमाल, लगा अपर सर्किट, मुंबई की कंपनी से करार का दिखा असर
NHC Foods के शेयरों में गुरुवार को 5 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट लगा. शेयरों में ये तेजी कंपनी के एक नए करार के बाद देखने को मिल रहा है. 2 रुपये से कम के इस स्टॉक में आई तेजी से निवेशक उत्सुक हैं. तो किस चीज का करार किया गया है और कंपनी की क्या प्लानिंग है, जानें डिटेल.

NHC Foods Limited अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नई डील की है. कंपनी ने मुंबई की कंपनी Lotmor Brands Private Limited के साथ एकMoU साइन किया है, यानी करार किया है. इस डील में Lotmor के Nature Day ब्रांड के तहत पेय पदार्थ और दूसरे FMCG प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाएगा. इस करार का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला. 2 रुपये से कम के इस पेनी स्टॉक में 24 जुलाई को अपर सर्किट लगा.
NHC Foods के शेयरों ने गुरुवार को 5% का उछाल दर्ज किया, जिससे इसमें अपर सर्किट लग गया. नतीजतन शेयरों की कीमत 1.07 रुपये से बढ़कर 1.13 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. शेयर ने अपने 52 हफ्ते के लोअर लेवल से 28.7% की बढ़त हासिल की है. शेयराें के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले 5 साल में इसने 558% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
डील का मकसद
यह साझेदारी NHC Foods के पारंपरिक एक्सपोर्ट और एग्री-कमोडिटी बिजनेस से आगे बढ़कर भारत के संगठित रिटेल सेक्टर में अपनी पैठ बनाने की रणनीति का हिस्सा है. कंपनी का लक्ष्य देश की प्रमुख रिटेल चेन्स के जरिए गुणवत्तापूर्ण पैकेज्ड पेय और FMCG प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करना है.
कैसी रही कमाई?
NHC Foods ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेहतर प्रदशर्न किया. कंपनी की आय में 63.1% की वृद्धि दर्ज की. यह 209.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 341.41 करोड़ रुपये हो गई. इसका नेट प्रॉफिट, 184.7% की उछाल के साथ 2.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 6.69 करोड़ रुपये हो गया.
क्या है कंपनी का काम?
NHC Foods 1960 में स्थापित हुई थी, यह एक थ्री-स्टार मर्चेंट एक्सपोर्ट हाउस है जो मसालों, अनाज, तिलहन, दालों और ड्राई फ्रूट्स के निर्यात का काम करती है. कंपनी अपने Indi Bite, Eatmor और Saaz जैसे ब्रांड्स के साथ 30 से ज्यादा देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
