Shanti Gold vs Brigade Hotel IPO: रिटेल निवेशकों की लगी होड़! कौन देगा तगड़ा रिटर्न? जानें किसका GMP ज्यादा

प्राइमरी मार्केट में दो नए IPOs- Shanti Gold International और Brigade Hotel Ventures ने दस्तक दी है. इस खबर में हमने दोनों ही इश्यू के जीएमपी से लेकर उसके सब्सक्रिप्शन स्टेटस तक की जानकारी देते हुए तुलना की है. इस तुलना से जानें कौन-सा IPO आपकी जेब के लिए फायदेमंद हो सकता है.

IPO Image Credit: @AI/Money9live

Shanti Gold vs Brigade Hotel IPO: प्राइमरी मार्केट का माहौल ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर रोज किसी न किसी नई कंपनी की या तो एंट्री हो रही या सेकेंडरी मार्केट में उसकी लिस्टिंग हो रही. आसान भाषा में कहें तो मौजूदा समय में ये बाजार काफी गुलजार है. इसी कड़ी में हमने आज आपके लिए दो मेनबोर्ड कंपनियों के IPO बारे में बताने आए हैं जिनका इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. इन दो इश्यू का नाम, Shanti Gold International और Brigade Hotel Ventures है. आज हम आपको इन दोनों IPO के GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन स्टेटस तक की पूरी जानकारी देंगे.

क्या है GMP का हाल?

Shanti Gold International के GMP में 2 रुपये की गिरावट आई जिसके बाद वह 37 रुपये के मुनाफे पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. कल यानी गुरुवार, 24 जुलाई को शांति गोल्ड का जीएमपी 39 रुपये यानी 19.60 फीसदी पर ट्रेड कर रहा था. आज के GMP के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 18.59 फीसदी की बढ़त के साथ 236 रुपये पर हो सकती है.

Brigade Hotel Ventures के GMP में पिछले दिन के मुकाबले कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ग्रे मार्केट के मुताबिक कंपनी की लिस्टिंग 6.67 फीसदी के मुनाफे के साथ 96 रुपये पर हो सकती है. कल यानी गुरुवार, 24 जुलाई को भी ब्रिगेड होटल का जीएमपी 6 रुपये पर ही ट्रेड कर रहा था.

फीचर / कंपनीShanti Gold International IPOBrigade Hotel Ventures IPO
GMP (25 जुलाई तक)₹37₹6
लिस्टिंग गेन (अनुमानित %)18.59%6.67%
कुल सब्सक्रिप्शन (अब तक)1.16 गुना (Day 1)1.27 गुना (Day 2)
रिटेल सब्सक्रिप्शन1.84 गुना4.96 गुना
इश्यू साइज₹360.11 करोड़₹759.60 करोड़

कितना किया गया सब्सक्राइब?

शांति गोल्ड के इश्यू का आज पहला दिन था. पहले दिन इश्यू को निवेशकों की ओर से 1.16 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस इश्यू में सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों की ओर से बोली लगाई गई. उन्होंने ने 1.84 गुना सब्सक्राइब किया उसके बाद नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने की उनकी संख्या (1.09 गुना) थी.

ब्रिगेड होटल वेंचर्स के इश्यू को खुले दो दिन हो चुके हैं. आज यानी दूसरे दिन इश्यू को कुल 1.27 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें भी सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कैटेगरी रिटेल निवेशकों की ही थी. उन्होंने दो दिन में कुल 4.96 गुना सब्सक्राइब किया.

IPO की बारे में

शांति गोल्ड का इश्यू 25 जुलाई को खुला और 29 जुलाई को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 360.11 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने इश्यू के लिए 189 रुपये से 199 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू की लिस्टिंग 1 अगस्त को NSE BSE पर हो सकती है. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई तक हो सकता है. इश्यू के एक लॉट में 75 शेयर शामिल होंगे. यानी इस इश्यू में निवेश के लिए निवेशकों को कम से कम 14,925 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

ब्रिगेड होटल वेंचर्स का इश्यू 24 जुलाई को खुला और 28 जुलाई को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 759.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह भी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने इश्यू के लिए 85 रुपये से 90 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसकी लिस्टिंग 31 जुलाई को NSE BSE पर हो सकती है. वहीं शेयरों का आवंटन 29 जुलाई तक होने की उम्मीद है. इश्यू के एक लॉट में 166 शेयर हैं. यानी इसमें निवेश के लिए निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.