₹26 से शुरुआत अब 136 के पार! नतीजे के बाद चमका नवरत्न रेलवे शेयर, अब भी 52 वीक हाई से 30% नीचे

23 जुलाई को IRFC के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इसके पीछे की वजह रही थी कंपनी के तिमाही नतीजे. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में IRFC का नेट प्रॉफिट 10.7 फीसदी बढ़कर 1,745.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,576.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 2.2 फीसदी बढ़कर 6,915 करोड़ रुपये रही.

IRFC Image Credit: Canva, tv9

IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 136.90 रुपये तक पहुंच गए. यह तेजी कंपनी की पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद देखने को मिली है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. जनवरी 2021 में शेयर 25 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था, जिसके बाद से गजब की रैली देखने को मिली है. इस कंपनी को नवरत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त है.

तिमाही नतीजे: मुनाफा 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में IRFC का नेट प्रॉफिट 10.7 फीसदी बढ़कर 1,745.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,576.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 2.2 फीसदी बढ़कर 6,915 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,765 करोड़ रुपये थी.

इंटरेस्ट इनकम में गिरावट, लीजिंग इनकम में बढ़त

हालांकि, जून 2025 तिमाही में कंपनी की ब्याज आय (Interest Income) 17 फीसदी घटकर 1,497 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 1,819 करोड़ रुपये थी. वहीं लीजिंग ऑपरेशंस से आय 9.2 फीसदी बढ़कर 5,043 करोड़ रुपये हो गई.

3 साल में ताबड़तोड़ रैली

जनवरी 2021 में शेयर 25 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था, जिसके बाद से गजब की रैली देखने को मिली है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. IRFC के शेयरों ने बीते तीन वर्षों में निवेशकों को 545 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 22 जुलाई 2022 को जहां शेयर की कीमत सिर्फ 20.75 रुपये थी, वहीं 23 जुलाई 2025 को यह 136.90 रुपये पर पहुंच गई.

सोर्स-TradingView

पिछले दो साल में इसमें 287 फीसदी की बढ़त रही, हालांकि पिछले एक साल में शेयर 28 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, 2025 की शुरुआत से अब तक IRFC के शेयर 9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 28 रुपये से टूटकर 87 पैसा पहुंचा शेयर, ग्लोबल लेवल पर तैयारी, ₹183 करोड़ की एक्सपोर्ट डील करेगा कमाल?

52-हफ्ते का रिकॉर्ड

  • 52-सप्ताह का उच्च स्तर: 208.95 रुपये
  • 52-सप्ताह का निचला स्तर: 108.04 रुपये
  • 22 जुलाई तक कंपनी का मार्केट कैप 1,70,936 करोड़ के पार निकल चुका है.

IRFC का क्या है शेयरहोल्डिंग पैटर्न?

  • प्रमोटर्स: 86.36 फीसदी
  • FII: 0.93 फीसदी
  • म्यूचुअल फंड: 0.25 फीसदी
  • DII: 1.21 फीसदी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.