इस डिफेंस कंपनी को मिला अमेरिका से ऑर्डर, 52 वीक लो से 88 फीसदी चढ़ा, भाव अब भी 60 रुपये से कम!

कंपनी को यह डील कंपनी की ग्लोबल पहचान बढ़ाने में मदद करेगी और इसके RF सेगमेंट में और मजबूत पकड़ बनाएगी. कंपनी का यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से अब तक करीब 88 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है. इस पर ना के बराबर कर्ज है.

इस कंपनी को मिला अमेरिका से ऑर्डर Image Credit: Canva

Kavveri Defence & Wireless Technologies Share Price: गुरुवार को कावेरी डिफेंस एंड वायरलेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी के शेयर 2 फीसदी के अपर सर्किट में लॉक हो गए. कंपनी का मार्केट कैप 187 करोड़ है. ट्रेडिंग के दौरान शेयर में वॉल्यूम 3.31 गुना ज्यादा रहा. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 88 फीसदी चढ़ चुका है.

अमेरिका से मिला 17 करोड़ रुपये का ऑर्डर

कंपनी ने 24 जुलाई 2025 को जानकारी दी कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली नॉर्थ अमेरिकन सब्सिडियरी ‘Til-Tek’ को अमेरिका की एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी ने ऑफिशियल वेंडर के रूप में मंजूरी दी है. यह अमेरिकी कंपनी इंडस्ट्रियल और इन्फ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस में ग्लोबल लीडर है और इसका नेटवर्क अमेरिका, यूरोप और एशिया-पैसिफिक में फैला है. Til-Tek के RF एंटीना प्रोडक्ट्स को एक तकनीकी परीक्षण प्रक्रिया के बाद कंपनी के नेटवर्क डिजाइन फ्रेमवर्क में शामिल किया गया है.

सोर्स-BSE

पुराने सप्लायर की जगह ली

यह मंजूरी कावेरी के लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि Til-Tek ने एक लंबे समय से जुड़े अंतरराष्ट्रीय सप्लायर को रिप्लेस किया है. इस साझेदारी से कंपनी को करीब 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17.3 करोड़ रुपये) की कमाई की उम्मीद है. कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में यह साझेदारी और गहरी होगी और Til-Tek इस ग्लोबल ग्राहक के लिए RF सबसिस्टम का प्रमुख पार्टनर बन सकती है.

शेयरों का हाल

  • 25 जुलाई को बाजार खुलने से पहले कंपनी के शेयरों का भाव 54.40 रुपये था.
  • बीते एक महीने में शेयर 17 फीसदी उछला है.
  • कंपनी का यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से अब तक करीब 88 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है.
  • शेयर ने एक साल के रेंज में 28.66 रुपये का लो और 66.68 रुपये का हाई बनाया है.
  • इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है.
  • इस पर ना के बराबर कर्ज है.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- कई दिनों से भाग रहा 1 रुपये वाला शेयर, नए कारोबार में एंट्री, विदेशी निवेश से मिला बूस्ट!

डील से मिलेगी पहचान

Kavveri Defence की यह डील कंपनी की ग्लोबल पहचान बढ़ाने में मदद करेगी और इसके RF सेगमेंट में और मजबूत पकड़ बनाएगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.