कई दिनों से भाग रहा 1 रुपये वाला शेयर, नए कारोबार में एंट्री, विदेशी निवेश से मिला बूस्ट!
इस शेयर को लेकर चर्चा तेज है. अगस्त 2020 में शेयर 23 पैसे के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो जनवरी 2023 में 9.48 रुपये के भाव पर चला गया. उसके बाद से ही इसमें ताबड़तोड़ बिकवाली देखने को मिली. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ऑर्गेनिक वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग के कारोबार में उतर रही है.
IFL Enterprises Share Price: गुरुवार को जब शेयर बाजार में बिकवाली हावी थी, उस वक्त कुछ पेनी स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. ऐसा ही एक शेयर रहा IFL Enterprises Ltd, जो एक रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. यह कंपनी अब ऑर्गेनिक वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग जैसे नए सेक्टर में एंट्री ले रही है. खास बात यह है कि विदेशी निवेशकों ने भी इस कंपनी पर भरोसा जताया है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 25 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.

IFL के शेयरों का हाल
- IFL Enterprises के शेयर में गुरुवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव 1 रुपये से बढ़कर 1.05 रुपये तक गया.
- हालांकि, बाजार बंद होते वक्त यह शेयर 1.03 रुपये पर बंद हुआ, यानी लगभग 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.
- मजे की बात तो यह है कि इस 1 रुपये वाले शेयर में 96 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिली थी.
- एक साल में इसने 9 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
- इस शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 350 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
- बीते चार कारोबारी सत्रों में 15 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई है.
- अगस्त 2020 में शेयर 23 पैसे के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो जनवरी 2023 में 9.48 रुपये के भाव पर चला गया. उसके बाद से ही इसमें ताबड़तोड़ बिकवाली रही थी.

तेजी की वजह क्या है?
कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ऑर्गेनिक वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग के कारोबार में उतर रही है. इस फैसले को 24 जुलाई 2025 को बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई थी. यह डाइवर्सिफिकेशन कंपनी की लांग टर्म रणनीति का हिस्सा है, जिससे रेवेन्यू बढ़ाने और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा.
अगले 5 साल का प्लान
कंपनी का अनुमान है कि यह नया कारोबार 10-12 फीसदी की CAGR से बढ़ेगा. इससे कंपनी को लॉन्ग टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ, पर्यावरण के लिए योगदान और शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू एडिशन मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-3 साल बेमिसाल! 631 का स्टॉक पहुंचा ₹20000 पार, एक महीने में 49 फीसदी चढ़ा शेयर
विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी
अभी कंपनी में चार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने कुल 16.08 फीसदी हिस्सेदारी ले रखी है. इन तीनों की समान 4.02 फीसदी की हिस्सेदारी है.
- Minerva Venture Fund
- Nautilus Private Capital Ltd
- Al Maha Investment Fund PCC – Onyx Strategy
- Touchtrade Global Operations
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
85 साल पुरानी इस कंपनी को मिला सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने का ₹445 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों पर आपकी नजर पड़ी क्या?
2032 तक 47 GW होगी भारत की बैटरी स्टोरेज क्षमता! ये 7 छोटे शेयर बन सकते हैं BESS सेक्टर के बादशाह, रखें नजर
इन 3 छुटकू शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं FII और DII, 3 साल में 7,837% रिटर्न, सोमवार को फोकस में रखें शेयर
