Tata Capital IPO: 20 अरब डॉलर तक हो सकता है वैल्यूएशन, बनेगी देश की चौथी सबसे बड़ी NBFC
Tata Capital के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी है. RBI की तरफ से अपर लेयर NBFC के लिए तय किए गए नियमों के तहत कंपनी को इस साल सितंबर तक IPO लाना है. फिलहाल, कुछ मीडिया रिपोर्टों में सामने आया है कि कंपनी IPO के जरिये 20 अरब डॉलर तक का वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है.

Tata Capital IPO Valuation: टाटा समूह की NBFC टाटा कैपिटल की इस साल बाजार में लिस्टिंग होनी है. पहले माना जा रहा था कि कंपनी 11 अरब डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है. लेकिन, ET की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब कंपनी 18 से 20 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती है. 20 अरब डॉलर यानी करीब 1.72 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर TATA Capital देश की चौथी सबसे बड़ी NBFC बन जाएगी.
कितना होगा IPO का Size?
फिलहाल, Tata Capital की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन ET की रिपोर्ट के मुताबिक अपडेटेड DRHP में IPO का साइज करीब 2.2 अरब डॉलर यानी करीब 18,900 करोड़ रुपये तक हो सकता है. आईपीओ के साइज का अनुमान इसके अपेक्षित वैल्यूएशन के आधार पर लगाया गया है.
कब लॉन्च होगा IPO?
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक टाटा कैपिटल को सितंबर 2025 तक IPO लाना है. माना जा रहा है कि टाटा समूह की तरफ से IPO को सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह में कंपनी सेबी के सामने फाइनल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पेश कर सकती है.
HDB Financial IPO से जगा भरोसा
पहले Tata Capital 11 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के हिसाब से IPO लाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन, पिछले दिनों HDFC Bank की सहायक कंपनी HDB Financial IPO की मजबूत लिस्टिंग से Tata Capital का भारतीय बाजार में भरोसा बढ़ गया है और अब करीब दोगुने यानी 20 अरब डॉलर तक के वैल्यूएशन की अपेक्षा की जा रही है.
देश की चौथी सबसे बड़ी NBFC
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी अपर लेयर NBFCs को सितंबर 2025 तक लिस्ट होने का निर्देश दिया है. इसी निर्देश के तहत HDB Financial, Bajaj Housing Finance और Jio Financial Services की बाजार में लिस्टिंग हो चुकी है. Tata Capital पहले ही अप्रैल में अपना कॉन्फिडेंशियल DRHP फाइल कर चुकी है और उसे जून में IPO के लिए SEBI की मंजूरी भी मिल चुकी है. Tata Capital जैसे ही बाजार में लिस्ट होती है, वैल्यूएशन के लिहाज से यह देश की चौथी सबसे बड़ी लिस्टेड NBFC बन जाएगी.
कंपनी | वैल्यूएशन |
---|---|
Bajaj Finance | $69 अरब |
Bajaj Finserv | $38 अरब |
Jio Financial Services | $23 अरब |
Tata Capital (संभावित) | $20 अरब |
HDB Financial (नई लिस्टिंग) | $7.7 अरब |
भारतीय बाजार में बढ़ता विश्वास
भारतीय शेयर बाजारों में निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. Kotak Mahindra Capital की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 12 महीनों में भारतीय बाजार से IPO के जरिये कंपनियां 30 अरब से ज्यादा की रकम जुटा सकती हैं. वहीं, Tata Capital का यह IPO न केवल Tata Group के लिए मील का पत्थर होगा, बल्कि भारतीय फाइनेंस सेक्टर की IPO रैली को भी मजबूती देगा. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक होता है, तो यह भारतीय बाजार के इतिहास में सबसे बड़ी NBFC लिस्टिंग में से एक होगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इनके बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Monarch Surveyors IPO: दो दिन में 67 गुना धुआंधार सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी मचाया धमाल

Indiqube Spaces IPO पहले दिन हुआ इतना सब्सक्राइब, एक लॉट में मिल रहे 63 शेयर; जानें- क्या संकेत दे रहा GMP

Shanti Gold IPO का SBI Securities ने किया रिव्यू, जानें दांव लगाएं या नहीं; कैसी है कंपनी की हालत?
