Renault Triber 2025: नए रूप रंग में लॉन्च हुई देश की सबसे किफायती फैमिली कार, जानें फीचर्स और कीमत
Renault India ने अपनी लोकप्रिय 7-सीटर MPV Triber का नया फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. Renault का दावा है कि Triber 2025 ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन, एडवांस फीचर्स और बेहतर सेफ्टी के साथ बाजार में उतारी गई है. इसके साथ ही यह अब भी देश की सबसे किफायती 7 सीटर कार बनी रहेगी.

Renault India ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय फैमिली MPV Triber का 2025 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि फेसलिफ्ट मॉडल डिजाइन, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में पहले से काफी बेहतर है. लेकिन, भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर इसकी शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपये ही रखी गई है. इस तरह अब भी यह देश की सबसे किफायती 7-सीटर फैमिली कार बनी रहेगी.
किनके लिए है ये कार?
Renault Triber Facelift 2025 की इस कार को पांच वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके टॉप वैरिएंट्स में वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. Triber फेसलिफ्ट खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो कम बजट में एक परफेक्ट फैमिली कार की तलाश में हैं.
किस वैरिएंट की कितनी कीमत?
ट्राइबर के पांच वैरिएंट पेश किए गए हैं. इनमें चार वैरिएंट सिर्फ मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आते हैं. जबकि, टॉप वैरिएंट के साथ AMT गियर बॉक्स भी दिया गया है. हालांकि, इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बेस वैरिएंट Authentic की एक्स शो-रूम प्राइस 6.29 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, टॉप वैरिएंट Emotion AMT की कीमत 9.16 लाख रुपये एक्स शो-रूम तय की गई है.
वेरिएंट | कीमत |
---|---|
Authentic | 6.29 लाख |
Evolution | 7.24 लाख |
Techno | 7.99 लाख |
Emotion MT | 8.64 लाख |
Emotion AMT | 9.16 लाख |
डिजाइन में कई बदलाव
नई Triber में Renault का नया 2D डायमंड लोगो और ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल दी गई है. साथ ही इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, नए बंपर, डुअल-टोन 15-इंच स्टील व्हील्स और LED टेललाइट्स भी दी गई हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Amber Terracotta, Zanskar Blue और Shadow Grey तीन नए कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं.

केबिन और नए फीचर्स
Triber का इंटीरियर अब डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम में आता है. इसमें 8-इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी गई है जो Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करती है. Emotion वेरिएंट में मिलते हैं ये प्रीमियम फीचर्स.
- वायरलेस चार्जर
- क्रूज़ कंट्रोल
- 360 डिग्री कैमरा
- रेन-सेंसिंग वाइपर्स
- 6 एयरबैग्स
- हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ESC, TPMS और पार्किंग सेंसर्स

इंजन में बदलाव नहीं
नई Triber में पहले जैसा ही 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही कंपनी डीलरशिप के जरिये CNG किट भी लगाने की सुविधा भी दे रही है.
इन दिग्गजों से मुकाबला
Triber फेसलिफ्ट का मुकाबला Maruti Ertiga, Kia Carens और Mahindra Bolero Neo जैसी कारों से होता है. हालांकि, कीमत के लिहाज से यह इन सभी कारों से सस्ती आती है. वहीं, फीचर्स के लिहाज से इनको जबरदस्त टक्कर देती है. हालांकि, इंंजन छोटा होने की वजह से परफॉर्मेंस के मामले में थोड़ी पीछे रह जाती है.
Latest Stories

खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड कार, इन 10 बातों का रखें ध्यान; सिर्फ इंजन ही नहीं… इन चीजों की भी करें जांच

Maruti Suzuki e-Vitara: आ गई भारत में लॉन्चिंग की तारीख! जानें कीमत, फीचर्स, रेंज और बैटरी डिटेल्स

आफ्टर-मार्केट लाइट्स या हॉर्न जैसी एक्सेसरीज से खत्म हो सकती है कार की वारंटी, क्या आप भी करते हैं ये काम?
