आज Bajaj Finance, Canara Bank समेत इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, दिन भर फोकस में रहेंगे शेयर

शेयर बाजार में आज यानी 24 जुलाई को कई बड़ी कंपनियों की हलचल देखने को मिल सकती है. निवेशक और ट्रेडर्स कुछ अहम खबरों और तिमाही नतीजों की वजह से इन शेयरों पर खास नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में Bajaj Finance, Nestle India, ACC और Canara Bank शामिल हैं.

फोकस में स्टॉक Image Credit: Canva

Trending Stocks: बीते कारोबारी दिन बाजार ने शानदार चाल दिखाई थी. सेक्टरों में रियल्टी इंडेक्स 2.6 फीसदी गिरा, मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी नीचे रहा और FMCG इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. आज, 24 जुलाई के कारोबार में कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. कुछ के तो आज तिमाही नतीजे आने वाले हैं, तो कई कार्पोरेट एक्शन की वजह से दिन भर चर्चा में रहेंगे.

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

  • Bajaj Finance
  • Nestle India
  • SBI Life Insurance
  • Canara Bank
  • ACC
  • Aditya Birla Sun Life AMC
  • Adani Energy Solutions
  • APL Apollo Tubes
  • CG Power and Industrial Solutions
  • Coromandel International
  • Cyient
  • Hexaware Technologies
  • Indian Energy Exchange
  • Indian Bank
  • Motilal Oswal Financial Services
  • Mphasis
  • REC
  • Tanla Platforms
  • Trident
  • Ujjivan Small Finance Bank
  • UTI Asset Management Company

Tilaknagar Industries

कंपनी ने Pernod Ricard India से Imperial Blue ब्रांड का कारोबार 4,150 करोड़ रुपये में खरीदने का समझौता किया है.

Natco Pharma

कंपनी अपने कारोबार को दक्षिण अफ्रीका में विस्तार दे रही है. Natco ने Adcock Ingram Holdings में 35.75 फीसदी हिस्सेदारी 2,000 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी है. इसके अलावा, कंपनी वहां पूरी तरह से स्वामित्व वाली नई सब्सिडियरी भी शुरू कर रही है, जिसमें 2,100 करोड़ रुपये तक का निवेश होगा.

Reliance Industries

Welspun Corp ने Nauyaan Shipyard में अपनी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी Reliance की सब्सिडियरी Nauyaan Tradings को 54.7 करोड़ रुपये में बेची है. अब Nauyaan Tradings की हिस्सेदारी 93.9 फीसदी हो गई है.

IndusInd Bank

बोर्ड ने 20,000 करोड़ रुपये तक की डेब्ट सिक्योरिटी और 10,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. साथ ही, RBI की मंजूरी के बाद, बैंक के प्रमोटर्स को बोर्ड में दो निदेशकों को नामित करने का अधिकार भी मिला है.

Inox Wind

कंपनी ने 1,249 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है. राइट्स इश्यू का प्राइस 120 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई तय की गई है.

इसे भी पढ़ें-₹26 से शुरुआत अब 136 के पार! नतीजे के बाद चमका नवरत्न रेलवे शेयर, अब भी 52 वीक हाई से 30% नीचे

BEML

कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 293.82 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें HMV 6×6 वाहन की सप्लाई की जाएगी.

ITI Ltd

भारत सरकार ने Arun Agarwal को कंपनी के बोर्ड में गवर्नमेंट नॉमिनी डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है.

Tanla Platforms

कंपनी के शेयरधारकों ने Deepak Satyaprakash Goyal को फिर से Executive Director के तौर पर नियुक्त करने को मंजूरी दी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.