लगातार भाग रहा शेयर, 20% उछला भाव; 218 करोड़ की हुई कमाई, बाजार के दिग्गज ने भी लगाए पैसे!

यह एक अग्रणी आईटी कंपनी है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है. कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 201 फीसदी की छलांग लगाकर 23.32 करोड़ रुपये हो गया. इसमें दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल की इसमें 4.38 फीसदी हिस्सेदारी है, जो कि करीब 10.62 लाख शेयरों के बराबर है.

मुकुल अग्रवाल. Image Credit: Canva, tv9

InfoBeans Technologies Share Price: स्मॉलकैप आईटी कंपनी इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखी गई. शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 540.90 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान इसमें भारी संख्या में खरीद-बिक्री हुई. पिछले एक महीने में शेयर ने गजब की रैली की है. इससे निवेशकों को 218 करोड़ का फायदा हुआ है. इस शेयर में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल की भी बड़ी हिस्सेदारी है.

लगातार चढ़ रहा शेयर

पिछले 7 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में 47 फीसदी की जोरदार तेजी आ चुकी है. इससे पहले शेयर ने 29 अगस्त 2024 को 500.45 रुपये का पिछला हाई छुआ था, जिसे अब पीछे छोड़ दिया गया है. एक साल की बात करें तो इसमें 19 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 1,316.31 करोड़ रुपये है.

सोर्स- TradingView

शानदार तिमाही नतीजे

इन्फोबीन्स ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 201 फीसदी की भारी छलांग लगाकर 23.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 7.75 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की सेल्स भी 15.36 फीसदी बढ़कर 111.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

निवेशकों की हिस्सेदारी

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, प्रमोटर्स के पास 74.44 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.11 फीसदी है. दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल की इसमें 4.38 फीसदी हिस्सेदारी है, जो कि करीब 10.62 लाख शेयरों के बराबर है.

इसे भी पढ़ें- ₹26 से शुरुआत अब 136 के पार! नतीजे के बाद चमका नवरत्न रेलवे शेयर, अब भी 52 वीक हाई से 30% नीचे

कंपनी का प्रोफाइल

इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक अग्रणी आईटी कंपनी है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रदान करती है. इसका मुख्यालय इंदौर, मध्य प्रदेश में है और यह कंपनी अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी सर्विस देती है.

इसे भी पढ़ें- 28 रुपये से टूटकर 87 पैसा पहुंचा शेयर, ग्लोबल लेवल पर तैयारी, ₹183 करोड़ की एक्सपोर्ट डील करेगा कमाल?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.