Monarch Surveyors IPO: दो दिन में 67 गुना धुआंधार सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी मचाया धमाल

Monarch Surveyors IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दो दिन के भीतर यह इश्यू 67 गुना से ज्यादा भर चुका है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट में भी यह शेयर धमाल मचाए हुए. इसके GMP में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत देता है.

Monarch Surveyors IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला Image Credit: money9

इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी सर्विस देने वाली कंपनी Monarch Surveyors and Engineering के IPO को महज दो दिनों में 67 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. इससे पता चलता है कि SME कैटेगरी की इस कंपनी के इश्यू को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह है. खासकर रिटेल कैटेगरी के निवेशकों ने इस इश्यू के लिए जमकर बिडिंग की, वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी लगातार तेजी देखी देखने को मिली है.

Monarch Surveyors कंपनी की स्थापना 1999 में हुई. इसका मुख्यालय पुणे में है. कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसे सड़क, रेलवे, मेट्रो, और टाउन प्लानिंग के लिए सर्वेक्षण, डिजाइन, टेक्निकल सुपरविजन और लैंड एक्विजिशन जैसी सेवाएं देती है.

कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Monarch Surveyors का IPO 22 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 237 से 250 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. 37.5 लाख इक्विटी शेयर जारी कर कंपनी को 93.75 करोड़ जुटाने हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 25 जुलाई को किया जाना है. इस इश्यू को BSE SME 29 जुलाई को लिस्ट किया जाना है.

सब्सक्रिप्शन की स्थिति

IPO को शुरुआती दो दिन से ही निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. दो दिन के भीतर इस इश्यू को कुल 67.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. सबसे ज्यादा 92.60 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी के निवेशकों से मिला है. इसके अलावा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की तरफ से 82.15 गुना बिडिंग की गई. वहीं, क्यूआईबी कैटेगरी में यह आंकड़ा 11.89 गुना रहा.

ग्रे मार्केट में दमदार प्रदर्शन

Monarch Surveyors IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी मजबूती से बढ़ रहा है. सब्सक्रिप्शन शुरू होने के समय इसका GMP जहां 145 रुपये था, वहीं दूसरे दिन यह बढ़कर 170 रुपये तक पहुंच गया है. Investorgain के मुताबिक 250 के अपर प्राइस बैंड पर निवेशकों को लिस्टिंग के समय 68% तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कहां होगा फंड्स का इस्तेमाल?

कंपनी IPO से जुटाई गई रकम में से 32 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नई मशीनरी की खरीदने में करेगी. इसके अलावा 30 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए काम आएंगे. शेष रकम सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए काम आएगी.

यह भी पढ़ें: Shanti Gold IPO का SBI Securities ने किया रिव्यू, जानें दांव लगाएं या नहीं; कैसी है कंपनी की हालत?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इनके बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.