Silver ETF ने इस साल दिया 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, फ्यूचर ऑल टाइम हाई पर, क्या और चमकेगी चांदी?

गोल्ड और सिल्वर में पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी का रुख है. इसका असर इन कीमती धातुओं के एक्सपोजर वाले ETF और FoF पर भी देखने को मिला है. इस साल अब तक यानी 1 जनवरी से 23 जुलाई तक Silver ETF ने 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

सिल्वर ईटीएफ Image Credit: Freepik

Silver ETF YTD Retune: वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के चलते गोल्ड और सिल्वर निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर उभरे हैं. खासतौर पर सिल्वर की डिमांड इंडस्ट्री से लेकर जूलरी तक बढ़ रही है. यही वजह है कि स्पॉट से लेकर फ्यूचर तक सिल्वर के दाम अपट्रेंड में है. इसका असर Silver ETF और FoF पर भी देखने को मिला है. यहां हमने उन Top Silver ETF की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने Year To Date लिहाज से इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.

कितना बढ़ेगा चांदी का दाम?

कई ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म दावा कर चुकी हैं कि चांदी के दाम इस साल के अंत तक 1.25 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं. वहीं, इसी तरह का दावा मशहूर निवेशक और ‘रिच डैड, पूअर डैड’ फेम राइटर रॉबर्ट ने भी किया है. फिलहाल, बुधवार 23 जुलाई, 2025 को MCX पर सिल्वर 5 सितंबर के सिल्वर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,16,393 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर का भाव भी 1,15,808 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ.

क्यों बढ़ती ही जा रही कीमत?

Emkay Global Financial Services के लिए कमोडिटी और करेंसी रिसर्च एनालिस्ट रिया सिंह का कहना है कि सिल्वर के दाम में आई रैली के पीछे इस कीमती धातु की फिजिकल सप्लाई में आई कमी है. लंदन के कमोडिटी मार्केट में सिल्वर की सप्लाई लगातार तंग बनी हुई है. यही वजह है कि Silver ETF ने बढ़िया रिटर्न दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फरवरी के बाद से ETF की सिल्वर होल्डिंग 2,570 टन बढ़ चुकी है. इसके साथ ही एक महीने के एनुअलाइज्ड लीज रेट जो आमतौर पर शून्य रहती है, अब बढ़कर 6% हो गई है, जो सिल्वर की फिजिकल सप्लाई में कमी का संकेत है.

किस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न?

UTI Silver ETF ने सबसे ज्यादा 33.32 फीसदी का YTD रिटर्न दिया है. इसके बाद Axis Silver ETF ने 32.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, सबसे कम 30.56 फीसदी का रिटर्न Tata Silver ETF ने दिया है. इस तरह सभी 21 फंड का औसत रिटर्न करीब 31.43 फीसदी बनता है. वहीं, इस दौरान Gold ETF का प्रदर्शन भी चांदी जैसा ही रहा है. Gold ETF का इस अवधि में औसत रिटर्न 29.36 फीसदी रहा है.

फंडYTD रिटर्न (%)1 वर्ष में रिटर्न (%)एक्सपेंस रेश्यो (%)एसेट्स करोड़ रुपये मेंरिस्क
UTI Silver ETF33.3227.280.53261Very High
Axis Silver ETF32.3528.150.3710/3Very High
Mirae Asset Silver ETF32.2828.060.354/29Very High
HDFC Silver ETF32.2627.920.457/21Very High
Nippon India Silver ETF32.1227.760.568,078Very High
Aditya Birla Sun Life Silver ETF31.8228.20.353/30Very High
ICICI Prudential Silver ETF31.7828.150.46,254Very High
DSP Silver ETF31.7127.970.41/9Very High
Kotak Silver ETF31.6928.060.451,395Very High
SBI Silver ETF31.5927.950.46/17Very High
Edelweiss Silver ETF31.5227.860.457/22Very High
HDFC Silver ETF FoF – Direct Plan31.5127.230.322/6Very High
Tata Silver ETF FoF – Direct Plan31.3327.210.195/16Very High
Nippon India Silver ETF FoF – Direct Plan31.1927.280.275/13Very High
SBI Silver ETF FoF – Direct Plan31.1726.920.281/22Very High
Aditya Birla Sun Life Silver ETF FoF – Direct Plan31.1427.830.39/9Very High
ICICI Prudential Silver ETF FoF – Direct Plan31.0927.10.121,536Very High
Axis Silver FoF – Direct Plan31.0527.520.165/21Very High
Kotak Silver ETF FoF – Direct Plan30.827.520.145/18Very High
UTI Silver ETF FoF – Direct Plan30.6924.860.143/19Very High
Tata Silver ETF30.5627.690.448/21Very High
डाटा स्रोत: वैल्यूरिसर्च, आंकड़े 1 जनवरी, 2025 से 23 जुलाई, 2025

ETF vs FoF कौन बेहतर?

Silver ETF वे फंड हैं, जो डायरेक्ट सिल्वर का एक्सपोजर रखते हैं. इनकी कॉस्ट भी कम होती है और लिक्विडिटी ज्यादा होती है. वहीं, FoF यानी फंड ऑफ फंड में डायरेक्ट एक्सपोजर नहीं होता है. इनकी कॉस्ट भी थोड़ी ज्यादा होती है. अगर आप Dmat रखते हैं, तो ETF बेहतर विकल्प है. वहीं, अगर आपके पास डीमैट नहीं है, तो आप FoF के जरिये सिल्वर ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इनके बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.