Mutual Fund KYC के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, नजदीकी डाकघर में चुटकियों में होगा काम; फॉलो करें ये स्टेप्स
म्यूचुअल फंड की KYC प्रक्रिया अब और आसान हो गई है! अब आप अपने नजदीकी डाकघर में KYC पूरा कर सकते हैं. 17 जुलाई 2025 को एक घोषणा के अनुसार, डाक विभाग ने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत देश के 1.64 लाख से ज्यादा डाकघरों में KYC और दस्तावेज जमा करने की सुविधा मिलेगी.

Mutual Fund KYC in Post Office: म्यूचुअल फंड की KYC प्रक्रिया अब और आसान हो गई है! अब आप अपने नजदीकी डाकघर में KYC पूरा कर सकते हैं. डाक विभाग (DoP) ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए KYC वेरिफिकेशन और दस्तावेज जमा करने की सुविधा शुरू की है. डाकघर के कर्मचारी निवेशकों को KYC फॉर्म भरने, दस्तावेजों की जांच करने और उन्हें म्यूचुअल फंड कंपनियों (AMCs) तक पहुंचाने में मदद करेंगे.
17 जुलाई 2025 को एक घोषणा के अनुसार, डाक विभाग ने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत देश के 1.64 लाख से ज्यादा डाकघरों में KYC और दस्तावेज जमा करने की सुविधा मिलेगी. इससे निवेशकों को आसानी से “KYC Validated” स्टेटस मिल सकेगा.
KYC क्या है?
KYC का मतलब है ‘नो योर क्लाइंट’ यानी ग्राहक की पहचान करना. इसमें निवेशक की पहचान और पते की जांच दस्तावेजों के जरिए की जाती है. यह मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के नियमों का हिस्सा है.
Proof of Identity (PoI) और Proof of Address (PoA) के लिए कौन से डॉक्यूमेंट मान्य हैं?
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार नंबर का प्रमाण
- वोटर आईडी कार्ड
- NREGA जॉब कार्ड (राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ)
- नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का पत्र
- सरकार या रेगुलेटर द्वारा स्वीकृत कोई अन्य दस्तावेज
अपनी KYC स्टेटस कैसे चेक करें?
- किसी म्यूचुअल फंड की वेबसाइट या रजिस्ट्रार वेबसाइट पर जाएं.
- KYC स्टेटस लिंक पर क्लिक करें.
- अपना 10 अंकों का PAN नंबर डालें.
- आपकी KYC स्थिति दिखाई देगी.
नया KYC नियम (1 अप्रैल 2024 से लागू)
नए नियमों के तहत KYC स्टेटस के आधार पर निवेश की प्रक्रिया प्रभावित होती है. KYC Validated का मतलब है कि आप सभी तरह के लेन-देन (खरीद, बिक्री, SIP आदि) बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं. KYC Registered का मतलब आप अपने मौजूदा म्यूचुअल फंड निवेश में सभी लेन-देन कर सकते हैं. लेकिन अगर आप नई म्यूचुअल फंड कंपनी में निवेश करना चाहते हैं, तो KYC दोबारा करना होगा. वहीं KYC On Hold/Rejected का मतलब है कि अगर KYC रुकी हुई या खारिज है, तो वेबसाइट पर कारण दिखेगा, जैसे मोबाइल/ईमेल सत्यापित न होना, PAN-आधार लिंक न होना या दस्तावेजों में कमी. आपको कारण ठीक करना होगा.
ये भी पढ़े: ट्रंप ने Wall Street Journal पर ठोका मुकादमा, निशाने पर रूपर्ट मर्डोक, मांगा 10 अरब डॉलर का हर्जाना
Latest Stories

म्यूचुअल फंड के नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव, सेबी ने जारी किया ड्राफ्ट सर्कुलर; 8 अगस्त तक दे सकते हैं सुझाव

आपको अपने पोर्टफोलियो में कितनी म्यूचुअल फंड स्कीम्स रखनी चाहिए, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Jio Blackrock मुकेश अंबानी का असली इम्तिहान, 29 वें नंबर पर कंपनी, SBI-ICICI दूर की कौड़ी
