लोन देने वाली कंपनी ला रही है 254 करोड़ का IPO, SBI Securities ने कहा सब्सक्राइब कर लो; GMP में तेजी बरकरार
Laxmi India Finance का 254 करोड़ रुपये का IPO 29 जुलाई 2025 से खुल रहा है. SBI Securities ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी MSME सेक्टर को लोन देती है और उसकी लोन बुक तेजी से बढ़ रही है. IPO का प्राइस बैंड 150-158 रुपये है और इसमें 94 शेयरों का एक लॉट होगा. अलॉटमेंट 1 अगस्त और लिस्टिंग 5 अगस्त को संभावित है.

Laxmi India Finance IPO: अगर आप IPO में निवेश का मौका तलाश रहे हैं, तो Laxmi India Finance का IPO आपके लिए काफी अहम हो सकता है. यह IPO जल्द ही दस्तक देने वाला है. इस IPO को लेकर SBI Securities ने सब्सक्राइब रेटिंग दी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह IPO कब आ रहा है और SBI Securities ने क्यों सब्सक्राइब रेटिंग दी है. साथ ही यह भी जानिए कि इसके GMP का क्या हाल है.
Laxmi India Finance IPO डिटेल्स
Laxmi India Finance का IPO 254.26 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है. इस IPO में 165.17 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं 89.09 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर द्वारा बेचे जाएंगे. इस IPO में निवेश का मौका 29 जुलाई 2025 से मिलेगा, जबकि इसका सब्सक्रिप्शन विंडो 31 जुलाई 2025 को बंद होगा.
इसका अलॉटमेंट 1 अगस्त को होने की उम्मीद है, वहीं संभावित लिस्टिंग 5 अगस्त 2025 को हो सकती है. Laxmi India Finance IPO का प्राइस बैंड 150-158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 94 शेयर हैं, और रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,100 रुपये निवेश करने होंगे.
SBI Securities ने क्यों दी सब्सक्राइब रेटिंग
SBI Securities ने कई पैरामीटर्स के आधार पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. Laxmi India Finance (LIFL) का मुख्य फोकस MSME (छोटे और मध्यम उद्यमों) को लोन देने पर है, जिससे कंपनी की कमाई का 81 फीसदी और लोन बुक (AUM) का 76 फीसदी हिस्सा आता है. यह कंपनी 50,000 से 25 लाख रुपये तक के लोन देती है. पिछले दो सालों में इसकी लोन बुक 36 फीसदी सालाना की दर से बढ़कर 1,277 करोड़ रुपये हो गई है, जो इंडस्ट्री के मुकाबले काफी तेज है.
वहीं, LIFL को कम ब्याज दरों पर अलग-अलग स्रोतों से फंडिंग मिल जाती है, जिससे इसकी लागत घटी है. FY23 में जहां ब्याज दर 12.24 फीसदी थी, वहीं FY25 में यह घटकर 12.02 फीसदी रह गई है. इससे कंपनी का Net Interest Margin (NIM) 9.27 फीसदी से बढ़कर 9.73 फीसदी हो गया है, जो दिखाता है कि लोन देने में इसकी मुनाफे की क्षमता बेहतर हुई है.
LIFL की 158 शाखाओं, DSAs (Direct Sales Associates) और डिजिटल चैनलों की मदद से ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों तक लोन पहुंचाया जाता है. कंपनी के 1,470 कर्मचारियों में से 678 सेल्स और 357 कलेक्शन स्टाफ जमीन पर काम करते हैं, जिससे लोन की गुणवत्ता बनी रहती है और डिफॉल्ट के मामले कम होते हैं.
कैसा है GMP का हाल
Laxmi India Finance IPO के GMP में तेजी बरकरार है. investorgain.com के मुताबिक, इसका GMP 18 रुपये है, जिसे अंतिम बार 24 जुलाई 2025 को शाम 06:59 बजे अपडेट किया गया है. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस बैंड 158 रुपये के मुकाबले 176 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को लगभग 11.39 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

NSDL IPO Review : दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की खामियां और खूबियां, क्या है ब्रोकरेज की राय?

Shanti Gold vs Brigade Hotel IPO: रिटेल निवेशकों की लगी होड़! कौन देगा तगड़ा रिटर्न? जानें किसका GMP ज्यादा

Aditya Infotech IPO के GMP में तूफानी तेजी, SBI सिक्योरिटीज ने कहा ‘मत लगाओ पैसे’, जानें क्या है कहानी
