Aditya Infotech IPO के GMP में तूफानी तेजी, SBI सिक्‍योरिटीज ने कहा ‘मत लगाओ पैसे’, जानें क्‍या है कहानी

Aditya Infotech 1300 करोड़ रुपये का IPO ला रही है, जिसमें 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. CP Plus ब्रांड से जुड़ी यह कंपनी स्मार्ट CCTV और वीडियो सिक्योरिटी प्रोडक्ट बनाती है. SBI सिक्योरिटीज ने इसे Avoid रेटिंग दी है, जबकि GMP में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. कंपनी का प्राइस बैंड 640-675 रुपये है.

अदित्या इन्फोटेक आईपीओ Image Credit: money9live.com

Aditya Infotech IPO: SBI सिक्योरिटीज ने अदित्या इन्फोटेक लिमिटेड के प्रस्तावित आईपीओ पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, व्यावसायिक मॉडल और भविष्य की संभावनाओं का विश्लेषण किया गया है. ब्रोकरेज फर्म ने इसे AVOID रेटिंग दी है, वहीं बजाज ब्रोकिंग ने इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है. अदित्या इन्फोटेक लिमिटेड (AIL) ‘CP Plus’ ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट बनाती और बेचती है. कंपनी स्मार्ट CCTV कैमरे, डैश कैम और थर्मल कैमरे वाले सेफ्टी सल्यूशन प्रदान करती है, जिनका इस्तेमाल घरों, दुकानों और ऑफिस में सुरक्षा के लिए किया जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी कमजोरी बताई है. साथ ही जानेंगे कि इसके GMP का क्या हाल है.

Aditya Infotech IPO डिटेल्स

Aditya Infotech IPO 1300 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर 800 करोड़ रुपये के अपने शेयर बेचेंगे. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जुलाई 2025 को खुलेगा, वहीं 31 जुलाई 2025 को बंद होगा.

इसका अलॉटमेंट 1 अगस्त को होने की उम्मीद है, जबकि संभावित लिस्टिंग 5 जुलाई 2025 को होगी. Aditya Infotech IPO का प्राइस बैंड 640-675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 22 शेयर हैं, वहीं रिटेल निवेशकों को 1 लॉट के लिए 14,080 रुपये निवेश करना होगा.

SBI सिक्योरिटीज ने दी AVOID रेटिंग

SBI सिक्योरिटीज का मानना है कि ज्यादा वैल्यूएशन, वित्तीय अनिश्चितता और बाहरी जोखिमों के कारण यह आईपीओ अभी निवेशकों के लिए आकर्षक नहीं है. लिस्टिंग के बाद कंपनी के प्रदर्शन को ट्रैक करना बेहतर रणनीति हो सकती है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड (640-675 रुपये) FY25 के P/E अनुपात को 77x पर लाता है, जो कि सेक्टर औसत और कंपनी के मिड-टीन रिटर्न रेशियो की तुलना में काफी महंगा है.

इसके अलावा, PAT मार्जिन FY25 में घटकर 3.3 फीसदी (FY24: 5 फीसदी) रह गया है, और कंपनी का कर्ज (413 करोड़ रुपये) भी चिंता का विषय है, हालांकि आईपीओ से 375 करोड़ रुपये के ऋण चुकाने की योजना है. साथ ही कंपनी का 25 फीसदी (FY25 में 767 करोड़ रुपये) रेवेन्यू चीन की दाहुआ कंपनी से आयातित प्रोडक्ट पर निर्भर है, जिसमें सप्लाई चेन या आयात प्रतिबंधों का जोखिम बना हुआ है.

GMP में जोरदार तेजी

Aditya Infotech IPO के GMP में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. investorgain.com के मुताबिक, Aditya Infotech IPO का GMP 225 रुपये है, जिसे अंतिम बार 25 जुलाई को शाम 5 बजे अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 675 रुपये के मुकाबले 900 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. निवेशकों को 33.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

कैसा है वित्तीय हाल

अदित्या इन्फोटेक लिमिटेड ने मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच अपने रेवेन्यू में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी का रेवेन्यू 3,122.93 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं शुद्ध लाभ (PAT) 205 फीसदी बढ़कर 351.37 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कुल संपत्ति 3,174.54 करोड़ रुपये और नेट वर्थ 1,017.66 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. हालांकि, कंपनी पर 412.84 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. EBITDA 258.39 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा बेहतर हुआ है.

यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO में आखिरी दिन जमकर खरीदारी, 1050% सब्सक्राइब; GMP से तगड़े रिटर्न का संकेत

क्या करती है कंपनी

अदित्या इन्फोटेक लिमिटेड (AIL) ‘CP Plus’ ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट बनाती है. यह स्मार्ट CCTV कैमरे, थर्मल कैमरे, AI टेक्नोलॉजी वाले सिस्टम और घरों के लिए वाई-फाई कैमरे, डैश कैम जैसे 2,986 तरह के प्रोडक्ट भारत के 550+ शहरों में बेचती है.

कंपनी का पूरे भारत में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम है, जिसमें 41 ब्रांच ऑफिस, 13 सर्विस सेंटर, 1,000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और 2,100 सिस्टम इंटीग्रेटर शामिल हैं. इसके अलावा, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहरों में 10 वेयरहाउस से सप्लाई चेन मैनेज की जाती है. AIL का मुख्य मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आंध्र प्रदेश के कडपा में है, जहां से कंपनी अपने प्रोडक्ट बनाती है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.