3 दिन में 1660 रुपये तक टूटा सोना, कोलकाता में मिल रहा सबसे सस्ता; देखें आपके शहर में आज क्या है रेट
गोल्ड और सिल्वर के रेट में ऐसे बदलाव आए हैं कि आम खरीदार से लेकर निवेशक तक सब चौंक गए हैं. तीन दिन से लगातार गिरते भाव और अचानक आई चांदी की नरमी ने बाजार में हलचल मचा दी है. क्या ये खरीदारी का सही समय है? जानिए पूरी खबर...

Gold Rate Today In India: अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग में सुस्ती के वजह से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. अमेरिका में टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कुछ कम होने की उम्मीदों के बीच ग्लोबल मार्केट में प्रेशर दिखा है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में भी कमजोरी दर्ज की गई है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों पर और दबाव आया है.
सोने और चांदी की कीमत
बुलियन मार्केट में राजधानी दिल्ली में सोना लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 99,120 रुपये पहुंचा हुआ था लेकिन 26 जुलाई को 1180 रुपये की के तेज गिरावट के बाद ये 97,940 रुपये पर रुक गया. वहीं चांदी भी गिरावट के बाद 113000 रुपये प्रति एक किलोग्राम है. बीते तीन कारोबारी सत्रों में 24 कैरेट गोल्ड 1660 प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है.
MCX बाजार में सोना 920 रुपये की गिरावट के साथ 98726 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 78 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 113052 रुपये पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: गंदी बात के सफेदपोश, एक झटके में बर्बाद! छोटे शहरों और टियर-2 टैलेंट से खड़ा हुआ था 4000 करोड़ का बोल्ड बाजार
अन्य शहरों में सोने के भाव
- कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड ₹97,980 और सिल्वर ₹1,13,040 प्रति 1 किलो है.
- लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड 98,130 रुपये प्रति 10 ग्राम है वहीं सिल्वर 1,13,220 रुपये प्रति किलो है.
- मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड ₹98,110 और सिल्वर ₹1,13,190 प्रति 1 किलो है. बेंगलुरु और हैदराबाद में भी कीमत इसी के आसपास है.
- पटना में 24 कैरेट गोल्ड ₹98,050 और सिल्वर ₹1,13,130 प्रति 1 किलो है.
सोने और चांदी की कीमतों में आई यह गिरावट फिलहाल निवेशकों और खरीदारों दोनों के लिए मौके जैसी है, लेकिन आगे की चाल अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू मांग पर निर्भर करेगी.
Latest Stories

अनिल अंबानी की कंपनियों में तीसरे दिन भी ED की छापेमारी जारी, जब्त दस्तावेजों में क्या ढूंढ रही है एजेंसी?

OTT बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई, कहा- “2021 से मेरा ALTT से कोई लेना-देना नहीं”

Kotak Mahindra Q1 Results: एक तरफ बढ़ता लोन, दूसरी तरफ गिरता प्रॉफिट! निवेश से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट
