Kotak Mahindra Q1 Results: एक तरफ बढ़ता लोन, दूसरी तरफ गिरता प्रॉफिट! निवेश से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट

बैंकिंग सेक्टर से आई एक बड़ी खबर ने निवेशकों को सोच में डाल दिया है. एक तरफ लोन और डिपॉजिट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर मुनाफे में गिरावट ने सबको चौंका दिया है. आखिर कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजों में क्या खास रहा?

कोटक बैंक का गिरा मुनाफा Image Credit: Himanshu Bhatt/NurPhoto via Getty Images

Kotak Mahindra Bank Q1 Results 2025: कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें बैंक का शुद्ध मुनाफा 7 फीसदी घटकर 3,282 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल इसी तिमाही में यह 3,520 करोड़ रुपये था. यह गिरावट सामान्य कारोबार से हुई कमाई को दर्शाती है. हालांकि, अगर पिछले साल जनरल इंश्योरेंस यूनिट की बिक्री से हुई एकमुश्त कमाई को शामिल किया जाए तो उस वक्त का कुल मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

ब्याज से कमाई में हल्की बढ़त, डिपॉजिट में तेजी

Q1FY26 में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6 फीसदी बढ़कर 7,259 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,842 करोड़ रुपये थी. वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) गिरकर 4.65 फीसदी रह गया, जो पिछले साल 5.02 फीसदी था.

30 जून 2025 तक बैंक की कुल नेट एडवांस (कर्ज) 14 फीसदी बढ़कर 4,44,823 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 3,89,957 करोड़ रुपये थी. वहीं, बैंक के औसत कुल डिपॉजिट 13 फीसदी की दर से बढ़कर 4,91,998 करोड़ रुपये रहे.

बैंक की टर्म डिपॉजिट में 19 फीसदी और करंट डिपॉजिट में 9 फीसदी की सालाना बढ़त देखने को मिली. सेविंग डिपॉजिट मामूली 2 फीसदी बढ़ी. बैंक की CASA (करंट अकाउंट-सेविंग अकाउंट) रेशियो 40.9% रही.

अन्य अहम आंकड़े

  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6% बढ़कर ₹5,564 करोड़ पहुंचा
  • ग्रॉस NPA 1.48% और नेट NPA 0.34% रहा
  • बैंक की प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 77% रही
  • बैंक का ROA (वार्षिक आधार पर) 1.94% और ROE 10.94% रहा
  • कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 23.0% और CET1 रेशियो 21.8% रहा

यह भी पढ़ें: Bajaj vs Jio Financial: किसके ग्रोथ है ज्यादा तेज, किसने दिया मुनाफा ताबड़तोड़, कौन है फाइनेंस का असली उस्ताद?

कुल मिलाकर, कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे मिले-जुले रहे. मुनाफा जरूर घटा है, लेकिन कर्ज और जमा में बढ़ोतरी तथा ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सुधार बैंक के कारोबार की स्थिरता को दर्शाते हैं. वहीं, उच्च कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो भविष्य में ग्रोथ के लिए मजबूत आधार देता है.