GNG Electronics IPO में आखिरी दिन जमकर खरीदारी, 1050% सब्सक्राइब; GMP से तगड़े रिटर्न का संकेत
GNG Electronics IPO को आखिरी दिन जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है, जो अब तक 105 गुना तक पहुंच गया है. IPO 25 जुलाई को बंद होगा और 28 जुलाई को शेयर अलॉटमेंट की संभावना है. लिस्टिंग 30 जुलाई को BSE और NSE पर हो सकती है. कंपनी पुरानी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को रीफर्बिश करती है और भारत सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचती है.

GNG Electronics IPO: जैसे-जैसे समय बीत रहा है, GNG Electronics के IPO में निवेश का अवसर भी समाप्त होता जा रहा है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जुलाई 2025 को खुला था और शुक्रवार यानी 25 जुलाई को बंद होगा. यह IPO ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त हलचल मचा रहा है. 237 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के साथ, चलिए जानते हैं अब तक का सब्सक्रिप्शन स्टेटस और GMP की स्थिति क्या है.
क्या है GMP का हाल
GNG Electronics का IPO बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. investorgain.com के अनुसार, कंपनी के शेयर 100 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इससे 337 रुपये की संभावित लिस्टिंग का संकेत मिल रहा है. यह इश्यू प्राइस 237 रुपये से लगभग 42 फीसदी अधिक है.
कितना हुआ सब्सक्राइब
GNG Electronics के IPO का आज सब्सक्रिप्शन का अंतिम दिन है. सभी कैटेगरीज में निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. दोपहर 2:30 बजे तक यह 105.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 42.54 गुना बुक हुआ, NII ने 204.40 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ गहरी रुचि दिखाई, जबकि QIB सेगमेंट में 136.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
कब होगी लिस्टिंग
GNG Electronics IPO के लिए शेयर अलॉटमेंट सोमवार, 28 जुलाई को अंतिम रूप से तय किए जाने की उम्मीद है. इसके बाद कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होने की संभावना है. संभावित लिस्टिंग तिथि बुधवार, 30 जुलाई तय की गई है.
GNG Electronics का यह IPO कुल 460.43 करोड़ रुपये का है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. इसमें से 400 करोड़ रुपये 1.69 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू से जुटाए जाएंगे, जबकि 60.44 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 0.26 करोड़ शेयर बेचकर जुटाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: TVS भारत लाएगी Norton की हाई-एंड बाइक, मोदी और ब्रिटिश PM ने किया पेश; जानें कीमत और लॉन्चिंग डेट
क्या करती है कंपनी
GNG Electronics की स्थापना 2006 में हुई थी. ‘Electronics Bazaar’ ब्रांड के तहत काम करने वाली यह कंपनी पुराने लैपटॉप, डेस्कटॉप और अन्य कंप्यूटर उपकरणों की मरम्मत करके उन्हें नया जैसा बनाती है. यह कंपनी न केवल भारत में बल्कि अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE जैसे देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स बेचती है.
Latest Stories

NSDL IPO से पहले HDFC बैंक का बड़ा धमाका, मिला 702% रिटर्न, जानें कैसे

बॉलीवुड सितारों की पसंद है ये कंपनी, 30 जुलाई से खुलेगा IPO; जानें कैसा है GMP का हाल

NSDL IPO Review : दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की खामियां और खूबियां, क्या है ब्रोकरेज की राय?
