Shringar की सस्ती वैल्यूएशन या Urban का बड़ा प्रीमियम; किस पर लग रहा ज्यादा दांव; दूसरे दिन GMP में कौन आगे?

शेयर बाजार में इस हफ्ते दो चर्चित आईपीओ ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. दोनों ही इश्यू में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है, लेकिन असली सवाल यह है कि निवेशकों की ज्यादा दिलचस्पी किसमें है और कौन कंपनी लिस्टिंग डे पर बाजार में ज्यादा शोर मचाने का संकेत दे रही है?

Shringar और Urban Company आमने-सामने Image Credit: Money9 Live

Shringar House VS Urban Co. IPO: शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इस हफ्ते दो बड़े आईपीओ पर है, Shringar House of Mangalsutra और Urban Company. दोनों ही कंपनियों का इश्यू एक ही दिन यानी 10 सितंबर को खुला और 12 सितंबर को बंद हो रहा है. लेकिन अब सवाल यह है कि निवेशकों की दिलचस्पी किस कंपनी में ज्यादा है और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मोर्चे पर कौन आगे निकल रहा है.

इश्यू साइज और प्राइस बैंड

Shringar House of Mangalsutra का आईपीओ आकार करीब 400.95 करोड़ रुपये है, जबकि Urban Company का इश्यू इस मामले में लगभग 1,900 करोड़ रुपये का है.
Shringar का फाइनल इश्यू प्राइस 165 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है, वहीं Urban Company का इश्यू प्राइस इससे काफी नीचे 103 रुपये प्रति शेयर रहा. फेस वैल्यू की बात करें तो Shringar के शेयर की वैल्यू 10 रुपये है, जबकि Urban Company की केवल 1 रुपये.

दोनों ही कंपनियों के लिए इश्यू 10 से 12 सितंबर तक खुला रहा और लिस्टिंग की संभावित तारीख 17 सितंबर तय की गई है.

रिटेल निवेशकों (RII) की भागीदारी Urban Company में कहीं ज्यादा देखने को मिली. Shringar को रिटेल कैटेगरी में 4.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि Urban Company ने इसे पार करते हुए 10.54 गुना बुकिंग दर्ज की. वहीं, QIB कैटेगरी में Shringar की मांग बेहद कमजोर रही, सिर्फ 0.02 गुना, जबकि Urban Company को यहां भी 1.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

कैसा है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

अब बात करें GMP की, तो Urban Company इस मोर्चे पर भी Shringar से आगे दिखाई दे रही है.

Shringar House of Mangalsutra का GMP 27 रुपये है, यानी लिस्टिंग प्राइस अनुमानित 192 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. यह इश्यू प्राइस से करीब 16.36 फीसदी की बढ़त दिखाता है.

दूसरी तरफ Urban Company का GMP 41 रुपये है. यानी इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 144 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकता है. यह अपने इश्यू प्राइस पर करीब 39.81 फीसदी की शानदार बढ़त दर्शाता है.

फाइनेंशियल प्रदर्शन

Shringar House of Mangalsutra ने वित्त वर्ष 2025 में अपनी आय (Revenue) में 30 फीसदी और मुनाफे (PAT) में 96 फीसदी की तेजी दर्ज की. FY25 में इसका मुनाफा बढ़कर 61.11 करोड़ रुपये हो गया.

वहीं Urban Company FY24 में घाटे में रहने के बाद कंपनी ने FY25 में बड़ा पलटाव किया. इसकी आय में 36% का उछाल आया और PAT सीधे 239.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 358 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ है.

यह भी पढ़ें: NSE लिस्टिंग का काउंटडाउन शुरू! CEO ने बता दी डेडलाइन, जानें अनिलस्टेड में कहां पहुंचे शेयर

वैल्यूएशन पर नजर

Shringar का P/E अनुपात 19.47 है, जो Urban Company के मुकाबले काफी कम है. Urban Company का P/E 59.71 है. इसका मतलब है कि Shringar की वैल्यूएशन अपेक्षाकृत सस्ती है, जबकि Urban Company महंगे प्राइस पर ट्रेड कर रही है.

बिंदुShringar House of Mangalsutra IPOUrban Company IPO
इश्यू साइज₹400.95 करोड़₹1,900 करोड़
इश्यू प्राइस (फाइनल)₹165 प्रति शेयर₹103 प्रति शेयर
फेस वैल्यू₹10₹1
सब्सक्रिप्शन (कुल)3.23 गुना4.62 गुना
RII सब्सक्रिप्शन4.36 गुना10.54 गुना
GMP₹27 (≈16% प्रीमियम)₹41 (≈40% प्रीमियम)
P/E रेशियो19.4759.71
FY25 PAT ग्रोथ96%358%

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.