इस डिफेंस कंपनी को मिला 386 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, दमदार है ऑर्डर बुक; फोकस में रखे शेयर

MTAR Technologies Ltd को ब्लूम एनर्जी कॉर्पोरेशन से 386 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर दो चरणों में पूरा किया जाएगा, पहला मार्च 2026 और दूसरा जून 2026 तक. कंपनी का ऑर्डर बुक 30 जून 2025 तक 925 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. शेयर 11 सितंबर को 1528 रुपये पर 3.75 फीसदी चढ़ा.

MTAR Technologies Ltd बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. Image Credit: CANVA

MTAR Technologies Ltd: डिफेंस और स्पेस के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी MTAR Technologies Ltd को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर इंटरनेशनल कंपनी ब्लूम एनर्जी कॉर्पोरेशन से मिला है. इसकी कीमत 386 करोड़ के करीब बताई जा रही है. इस ऑर्डर को दो चरणों में पूरा किया जाएगा, पहले चरण में 204 करोड़ रुपये का ऑर्डर मार्च 2026 तक पूरा करना है जबकि दूसरे चरण में 181 करोड़ रुपये के ऑर्डर को जून 2026 तक पूरा करना है. इस ऑर्डर से कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हो गई है. इसका ऑर्डर बुक 30 जून 2025 तक 925 करोड़ रुपये है. इससे पहले भी दोनों कंपनियां आपस में कारोबार करती रही हैं.

शेयर में आया तेजी

MTAR Technologies Ltd का शेयर 11 सितम्बर को दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर 3.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 1528 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 4700 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक का हाई 1842 रुपये और लो 1152 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई रेशियो 77.6 है और बुक वैल्यू 238 रुपये है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड शून्य है, जबकि आरओसीई 10.5 प्रतिशत और आरओई 7.51 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

विवरणआंकड़े
शेयर प्राइस (11 सितम्बर, 2:38 बजे)₹1528 (3.75% तेजी)
मार्केट कैप₹4700 करोड़
52 वीक हाई₹1842
52 वीक लो₹1152
स्टॉक P/E रेशियो77.6
बुक वैल्यू₹238
डिविडेंड यील्ड0%
ROCE10.5%
ROE7.51%

रेवेन्यु में 22 फीसदी की तेजी

कंपनी का रेवेन्यु सालाना आधार पर 22.1 प्रतिशत बढ़कर 156.6 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 128.3 करोड़ रुपये था. ईबीआईटीडीए में भी 70.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 28.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले साल यह 16.6 करोड़ रुपये था. प्रॉफिट के मामले में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- इस कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, 1:1 होगा रेशियो; 5 सालों में 1,100 फीसदी का रिटर्न, शेयर पर रखे नजर

क्या है कंपनी का बिजनेस

MTAR Technologies Ltd डिफेंस, एयरोस्पेस, न्यूक्लियर और क्लीन एनर्जी सेक्टर के लिए कॉम्पोनेंट्स और इक्विपमेंट का मैन्युफैक्चरिंग करती है. 1970 में पी आर रेड्डी, के एस एन रेड्डी और पी जे रेड्डी द्वारा स्थापित की गई यह कंपनी भारत सरकार की तकनीकी और इंजीनियरिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू हुई थी. कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क हैदराबाद में है, इसके अलावा कंपनी विशेष प्रोडक्ट जैसे बॉल स्क्रूज, वाटर ल्यूब्रिकेटेड बेयरिंग्स, रोलर स्क्रूज, इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्ट्यूएशन सिस्टम और एएसपी असेंबली भी बनाती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.