DDA दिल्ली में लाई जन साधारण आवास योजना, 9.18 लाख से शुरू है घर की कीमत; 11 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘Jan Sadharan Awaas Yojana 2025’ लॉन्च की है, जिसके तहत आउटर दिल्ली में 1,172 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना में EWS और जनता कैटेगरी के लिए किफायती घर शामिल हैं. नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, द्वारका और अन्य क्षेत्रों में फ्लैटों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा. फ्लैटों की कीमत 9.18 लाख रुपये से 32.62 लाख रुपये तक है.

Jan Sadharan Awaas Yojana 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नई ‘Jan Sadharan Awaas Yojana 2025’ आवास योजना शुरू की है. इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और जनता कैटेगरी के आवेदकों को किफायती घर उपलब्ध कराना है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आउटर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कुल 1,172 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि योजना के लिए पंजीकरण आज, 11 सितंबर से शुरू होंगे, जबकि बुकिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी. यह योजना 21 दिसंबर तक खुली रहेगी. फ्लैटों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा.
नरेला में सबसे ज्यादा फ्लैट
मंगलवार को जारी ऑफिशियल सर्कुलर के अनुसार, ये फ्लैट सात जगहों पर हैं. इसमें नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, टोडापुर, द्वारका (सेक्टर 14 और 19बी) और मंगलापुरी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी नरेला की है, जहां 672 EWS फ्लैट उपलब्ध हैं. इन फ्लैटों का साइज 34.76 वर्ग मीटर से 61.99 वर्ग मीटर के बीच है और इनकी कीमत 9.18 लाख रुपये से 27.86 लाख रुपये के बीच है.
रोहिणी में इतने हैं जनता फ्लैट
रोहिणी में, DDA लगभग 28 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले 97 जनता फ्लैट उपलब्ध कराएगा, जिनकी कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होगी. लोकनायकपुरम में, खरीदार 55.35 से 61.17 वर्ग मीटर साइज वाले 108 EWS फ्लैटों में से चुन सकते हैं, जिनकी कीमत 29.6 लाख रुपये से 32.62 लाख रुपये के बीच है.
10 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए इनकम
EWS कैटेगरी के तहत आवेदन करने वालों के लिए, सर्कुलर में इनकम लिमिट निर्धारित की गई है. आवेदक और सह-आवेदक की संयुक्त वार्षिक इनकम 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, जनता कैटेगरी के फ्लैटों के लिए कोई आय सीमा नहीं है, जिससे वे खरीदारों के एक बड़े वर्ग के लिए उपलब्ध हैं.
इतना देना होगा बुकिंग चार्ज
DDA के ऑनलाइन आवास पोर्टल के लिए पंजीकरण शुल्क 2,500 रुपये निर्धारित किया गया है. पहले से पंजीकृत आवेदकों को यह शुल्क दोबारा नहीं देना होगा. फ्लैट बुक करने के लिए, आवेदकों को प्रति यूनिट 50,000 रुपये की बुकिंग राशि जमा करनी होगी. DDA ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति कितने भी फ्लैट बुक कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है, बशर्ते वह पात्रता की शर्तें पूरी करता हो.
यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी को मिला 386 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, दमदार है ऑर्डर बुक; फोकस में रखे शेयर
Latest Stories

गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनेगा 568 KM लंबा एक्सप्रेसवे, यूपी-बिहार और बंगाल को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, 39 हजार करोड़ होगा खर्च

कश्मीरी गेट से लेकर कालका जी तक दिल्ली की सड़कों की बदलेगी सूरत, केंद्र ने मंजूर किए 800 करोड़

पूर्वी भारत में माल परिवहन को मिलेगी नई दिशा, रक्सौल से हल्दिया तक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज
