Dev Accelerator IPO में पैसा लगाने के लिए दौड़ पड़े निवेशक, 16 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर मिल सकता है इतना मुनाफा
Dev Accelerator IPO: बुधवार 11 सितंबर को ओपन हुआ यह पब्लिक ऑफर शुक्रवार 12 सितंबर को क्लोज होगा. देव एक्सेलरेटर का पब्लिक इश्यू 143.35 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. यह पूरी तरह से 143.35 करोड़ रुपये के 2.35 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है.

Dev Accelerator IPO: देव एक्सेलरेटर के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को दूसरे दिन गुरुवार 11 सितंबर को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. इस पब्लिक ऑफर को दूसरे दिन 16 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया. बुधवार 11 सितंबर को ओपन हुआ यह पब्लिक ऑफर शुक्रवार 12 सितंबर को क्लोज होगा. देव एक्सेलरेटर का पब्लिक इश्यू 143.35 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. यह पूरी तरह से 143.35 करोड़ रुपये के 2.35 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने प्रति शेयर 56 रुपये से 61 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, देव एक्सेलरेटर के आईपीओ को दूसरे दिन कुल 16.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 2.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी (NII) के हिस्से को 15.36 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को सबसे अधिक 59.31 गुना सब्सक्राइब किया गया.
लॉट साइज और मिनिमम निवेश राशि
देव एक्सेलरेटर आईपीओ का प्राइस बैंड 56.00 से 61.00 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए लॉट साइज 235 है. रिटेलर के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,335 (235 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) है. sNII के लिए लॉट साइज निवेश 14 लॉट (3,290 शेयर) है, जिसकी राशि 2,00,690 रुपये है.
किसके लिए कितना रिजर्व?
इस आईपीओ में इश्यू साइज का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.देव एक्सेलरेटर आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 15 सितंबर को फाइनल हो सकता है. यह शेयर 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है.
कंपनी का कारोबार
कंपनी फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस इंडस्ट्रीज में काम करती है. देव एक्सेलरेटर आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, चेन्नई, गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, गोवा और जयपुर सहित प्रमुख शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए करेगी. मई तक कंपनी 250 से अधिक ग्राहकों को सर्विस प्रदान करती है और भारत के 11 शहरों में इसके 28 सेंटर हैं, जिनमें 14,144 सीटें हैं.
देव एक्सेलरेटर का आईपीओ
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, गुरुवार को देव एक्सेलरेटर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 7 रुपये प्रति शेयर पर नजर आया. इसका मतलब है कि इसके शेयरों की लिस्टिंग 68 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.इससे लिस्टिंग गेन 11.48 फीसदी का मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले आएगा टाटा कैपिटल का IPO, 17000 करोड़ रुपये हो सकता है इश्यू साइज
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Cotec Healthcare ने IPO के लिए SEBI में ड्राफ्ट फाइल किया, बाजार से 295 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

पहले ही दिन 22 गुना सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO, 120% भागा GMP; फाइनेंशियल देख जानें क्यों मचा है तहलका

Urban Company IPO: दो दिन में 9x सब्सक्रिप्शन और दमदार GMP, धांसू लिस्टिंग की तरफ बढ़ रहा इश्यू
