छत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली लीडर समेत 8 ढेर, सुबह से जारी है ऑपरेशन
Chhattisgarh Encounter: मारे गए नक्सलियों में सीसी सदस्य मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण भी शामिल था. उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान शामिल थे. गुरुवार सुबह से क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है.

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बड़े अभियान में एक सीनियर नक्सली नेता समेत 8 नक्सली ढेर कर दिए गए. रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में सीसी सदस्य मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण भी शामिल था. उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. मैनपुर वन क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर E-30, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीमों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया. सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि गोलीबारी के दौरान सीनियर नक्सली मारे गए.
नक्सल रोधी अभियान का हिस्सा
इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान शामिल थे. अधिकारियों ने पुष्टि की, ‘छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सीसी सदस्य मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया गया.’ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अभियान समाप्त होने के बाद, ग्राउंड वेरिफिकेशन पूरा होने पर विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी. यह अभियान गरियाबंद जिले में चल रहे नक्सल रोधी अभियान का हिस्सा है.
कहां हुई मुठभेड़
रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कम से कम आठ नक्सलियों को मार गिराया. मिश्रा ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान के लिए भेजा गया था.
रुक-रुक कर जारी है मुठभेड़
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह से क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली समेत कम से कम आठ नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी.
Latest Stories

दिल्ली में 28 सितंबर से शुरू होगा TV9 Festival of India, नवरात्रि पर होगा संगीत और डांडिया का आयोजन

नेपाल में फंसे यात्रियों को लाने के लिए Air India और IndiGo के अतिरिक्त फ्लाइट्स, सरकार ने दिए निर्देश

11 सितंबर को दिल्ली-NCR में बारिश से राहत, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
