नेपाल में फंसे यात्रियों को लाने के लिए Air India और IndiGo के अतिरिक्त फ्लाइट्स, सरकार ने दिए निर्देश
नेपाल की राजधानी काठमांडू में हालिया अशांति के कारण त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था, जिससे सैकड़ों यात्री फंस गए. भारत सरकार ने स्थिति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए Air India और IndiGo की अतिरिक्त फ्लाइट्स की व्यवस्था की है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित भारत लाया जा सके.

Kathmandu Flight: नेपाल में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में हालिया हालात के चलते हवाई अड्डा बंद होने से सैकड़ों यात्री फंसे थे. अब जैसे ही त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दोबारा संचालन में आया, भारत सरकार ने तेजी से कदम उठाते हुए अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को जानकारी दी कि Air India और IndiGo विशेष फ्लाइट्स के जरिए फंसे यात्रियों को भारत वापस लाने का काम करेंगे.
यात्रियों की परेशानी पर तुरंत एक्शन
मंत्री नायडू ने कहा कि नेपाल में हवाई अड्डे के बंद होने के कारण कई यात्री अपने घर नहीं लौट पाए थे. जैसे ही हवाई संचालन दोबारा शुरू हुआ, मंत्रालय ने तुरंत एयरलाइनों से बातचीत कर अतिरिक्त फ्लाइट्स का इंतजाम किया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एयरलाइनों को किराया वाजिब दायरे में रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संकट के समय यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े.
एयर इंडिया और IndiGo की विशेष सर्विस
Air India ने कहा कि वह नेपाल में हाल के घटनाक्रमों के कारण फंसे यात्रियों की मदद के लिए आज और कल दिल्ली से काठमांडू और वापस आने के लिए विशेष उड़ानें संचालित कर रही है. साथ ही एयरलाइन ने बताया कि उसका निर्धारित संचालन भी कल से फिर से शुरू हो जाएगा.
एयरलाइन ने X पर एक पोस्ट में कहा, “हम अपने यात्रियों के हित में इस सुविधा के लिए त्वरित समन्वय के लिए सरकार और अन्य एजेंसियों का आभार व्यक्त करते हैं.” IndiGo की ओर से भी अतिरिक्त फ्लाइट्स की घोषणा की गई है. एयरलाइन यात्रियों की संख्या और जरूरत को देखते हुए अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी, जिससे सभी फंसे लोग जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.
नेपाल में बिगड़े हालात
नेपाल में हाल ही में भड़की अशांति के चलते काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था. इस कारण बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्री वहीं फंसे रहे. हालांकि बुधवार से हवाई अड्डे का संचालन दोबारा शुरू हो गया है, जिससे उड़ानों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो पाई है.
भारत सरकार का राहत भरा प्रयास
भारत सरकार की ओर से लगातार नजर रखी जा रही स्थिति के बीच यह राहत भरा कदम सामने आया है. विशेष फ्लाइट्स की घोषणा से यात्रियों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक अतिरिक्त उड़ानें जारी रहेंगी, ताकि किसी भी भारतीय नागरिक या अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें: क्या कंपनियां दे रही हैं GST में कटौती का फायदा? पता लगाएगा वित्त मंत्रालय; हर महीने मांगेगा डाटा
Latest Stories

11 सितंबर को दिल्ली-NCR में बारिश से राहत, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्या कम हो गया रोमांच? अभी भी खाली हैं सीटें; 2 लोगों के टिकट का दाम 257815 रुपये

केंद्र ने बिहार को दी बड़ी सौगात, दो बड़े इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, 7,616 करोड़ रुपये होंगे खर्च
