कौन हैं तेजस्वी मनोज, जो बनीं TIME किड ऑफ द ईयर, 17 की उम्र में किया ऐसा काम जिसे नहीं भूल पाएंगे अमेरिकन
17 वर्षीय भारतीय मूल की तेजस्वी मनोज को टाइम मैगजीन ने 'किड ऑफ द ईयर 2025' चुना है. उन्होंने बुजुर्गों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए 'शील्ड सीनियर्स' नामक एक सुरक्षात्मक वेबसाइट विकसित की है. तेजस्वी के माता-पिता दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अमेरिका में रहते हैं.

Who is Tejaswi Manoj TIME Kid Of the Year: सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती. इस कथन को सही साबित करके दिखया है भारतीय मूल की टेक्सास में रहने वाली 17 साल की तेजस्वी मनोज ने. तेजस्वी को टाइम मैगजीन ने 2025 की ‘किड ऑफ द ईयर’ चुना है. उन्होंने बुजुर्गों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए ‘शील्ड सीनियर्स’ नाम की एक वेबसाइट बनाई है. तेजस्वी के माता-पिता भारतीय हैं और वे अभी अमेरिका के टेक्सास में रह रहे हैं. आखिर कौन है ये तेजस्वी मनोज जिसे टाइम मैगजीन ने खिताब दिया है.
कौन है तेजस्वी मनोज?
टेक्सास में रहने वाली तेजस्वी के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अपने LinkedIn प्रोफाइल में तेजस्वी ने लिखा है कि “मेरी कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में एक मजबूत समझ है और मैंने STEM में कई एडवांस्ड प्लेसमेंट (AP) सिलेबस सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. मेरा अनुभव Java और Python जैसी कई प्रोग्रामिंग भाषाओं तक फैला हुआ है. साथ ही, मुझे वेब डेवलपमेंट और डेटा साइंस का भी व्यावहारिक अनुभव प्राप्त है। मेरा लक्ष्य एक ऐसे कॉलेज में प्रवेश लेना है जिसका कंप्यूटर साइंस विभाग अत्यंत एडवांस हो.”
क्यों मिला यह खिताब?
तेजस्वी ने ‘शील्ड सीनियर्स’ वेबसाइट बनाई, जो 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ऑनलाइन ठगी के बारे में बताती है. यह वेबसाइट संदिग्ध ईमेल और मैसेज की जांच करती है और अगर वे फर्जी हों, तो उन्हें रिपोर्ट करने के लिए लिंक देती है. अभी यह वेबसाइट निजी तौर पर उपलब्ध है, क्योंकि इसे और बेहतर करने के लिए पैसे जुटाए जा रहे हैं. बुजुर्गों के बीच डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने के लिए टाइम ने उन्हे यह खिताब दिया है.
यह भी पढ़ें: कौन है Gensol Engineering का मालिक, जिस पर चला सेबी का डंडा; धराशायी हो गए शेयर
कोडिंग से शुरुआत
तेजस्वी ने आठवीं कक्षा में कोडिंग शुरू की थी. उनकी इस वेबसाइट को 2024 के कॉन्ग्रेशनल ऐप चैलेंज में सम्मान मिला. उन्होंने 2025 में टेक्सास के प्लानो में एक टेडएक्स टॉक भी दिया, जिसमें उन्होंने सभी उम्र के लोगों के लिए ‘डिजिटल ब्रिज’ बनाने की बात की.
मल्टी टैलेंटेड है तेजस्वी मनोज
तेजस्वी स्काउटिंग अमेरिका (Scouting America) में एक्टिव है, स्कूल के ऑर्केस्ट्रा में वायलिन बजाती हैं और ‘विभा’ नाम के एक संगठन के जरिए भूटानी शरणार्थियों को ऑनलाइन गणित और अंग्रेजी पढ़ाती हैं. वह नॉर्थ टेक्सास फूड बैंक के यंग एडवोकेट्स काउंसिल में भी काम करती हैं. तेजस्वी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहती हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या साइबर सिक्योरिटी में माइनर करना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि बुजुर्ग ऑनलाइन दुनिया में आत्मविश्वास के साथ काम करें और उनके परिवार वाले उनकी मदद करें.
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन की जीत, विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी हारे
Latest Stories

10 सितंबर का मौसम: दिल्ली में जलभराव से राहत यूपी-बिहार में फिर बारिश की दस्तक

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन की जीत, विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी हारे

दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना, यमुना का जलस्तर घटा, बाढ़ का खतरा बरकरार
