कमाल के है ये 2 छोटे ऑटो स्टॉक, बनाते हैं ई-रिक्शा से लेकर मर्सिडीज के इंजन; 6 महीने में 136% रिटर्न, रखें नजर
स्मॉलकैप सेगमेंट में Force Motors और Atul Auto निवेशकों के लिए मजबूत विकल्प बनकर उभरे हैं. Force Motors अपने कमर्शियल, पैसेंजर और डिफेंस वाहनों के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है और पिछले 3 वर्षों में इसका प्रॉफिट लगातार बढ़ा है. वहीं Atul Auto थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रही है और तीन साल में 169 फीसदी रिटर्न दिया है.

Smallcap Stocks: शेयर मार्केट में निवेश करते समय स्मॉलकैप स्टॉक्स निवेशकों को तेजी से ग्रोथ करने का मौका देते हैं. अपने शुरुआती फेज में होने के कारण इनके पास ग्रोथ की पोटेंशियल की ज्यादा गुंजाइश रहती है. हालांकि इन स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव भी ज्यादा होता है, जिसके कारण इनमें रिस्क बना रहता है. फिर भी ये लंबे समय में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. तो अगर आप भी ऐसे ही स्मॉलकैप स्टॉक्स की तलाश में हैं तो हम यहां आपको ऐसे दो स्मॉलकैप ऑटोमोबाइल स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं. इन दोनों को आप अपने वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Force Motors
Force Motors क्रॉस-कंट्री वाहन, मल्टी-यूटिलिटी वाहन, बसें, लाइट और हैवी कमर्शियल वाहन बनाती है. इसके वाहन पैसेंजर ट्रांसपोर्ट, कमर्शियल ट्रांसपोर्ट, डिफेंस और स्पेशल व्हीकल सेक्टर में काम आते हैं. कंपनी का प्रमुख प्लेटफॉर्म Traveller अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है. Force Motors भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों के लिए इंजन और एक्सल का एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरर और असेंबलर है. इसका रोल्स-रॉयस पावर सिस्टम्स के साथ जॉइंट वेंचर है, जो इंजन और जेनरेटर सेट्स बनाता है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
FY22-23 में Force Motors की नेट सेल्स 50,290 मिलियन रुपये और नेट प्रॉफिट 1,337 मिलियन रुपये रहा, जो FY23-24 में बढ़कर क्रमशः 69,921 मिलियन रुपये और 3,882 मिलियन रुपये हो गया. FY24-25 में कंपनी ने 80,717 मिलियन रुपये की नेट सेल्स और 8,009 मिलियन रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि ROCE 41.7 फीसदी तक पहुंच गया. Q1 FY26 में कंपनी की इनकम 22,973 मिलियन रुपये रही, जो पिछले साल की 18,849 मिलियन रुपये की तुलना में अधिक है और नेट प्रॉफिट भी 1,197 मिलियन रुपये से बढ़कर 1,853 मिलियन रुपये हो गया.
वित्तीय वर्ष | नेट सेल्स (मिलियन रु.) | नेट प्रॉफिट (मिलियन रु.) | ROCE (%) |
---|---|---|---|
FY22-23 | 50,290 | 1,337 | – |
FY23-24 | 69,921 | 3,882 | – |
FY24-25 | 80,717 | 8,009 | 41.7 |
Q1 FY26 | 22,973 | 1,853 | – |
कैसा है शेयर का प्रदर्शन
Force Motors Ltd का शेयर 9 सितंबर को 6.62 फीसदी की तेजी के साथ 18,158 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 23,925 करोड़ रुपये है और इसका हाई-लो स्तर 22,000 और 6,125 रुपये रहा है. वर्तमान में स्टॉक का P/E रेशियो 39.6 है, जबकि बुक वैल्यू 2,302 रुपये है. कंपनी 0.22 फीसदी का डिविडेंड यील्ड देती है. वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो इसका ROCE 30 फीसदी और ROE 20.8 फीसदी है, जबकि फेस वैल्यू 10 रुपये है. इसने पिछले 6 महीने में 136 फीसदी का रिटर्न दिया है.
विवरण | आंकड़े |
---|---|
शेयर मूल्य (9 सितम्बर) | ₹18,158 (6.62% ↑) |
मार्केट कैप | ₹23,925 करोड़ |
52-हफ्ते का हाई-लो | ₹22,000 / ₹6,125 |
स्टॉक P/E | 39.6 |
बुक वैल्यू | ₹2,302 |
डिविडेंड यील्ड | 0.22% |
ROCE | 30% |
ROE | 20.8% |
फेस वैल्यू | ₹10 |
6 महीने का रिटर्न | 136% ↑ |
Atul Auto
Atul Auto भारत की एक कंपनी है जो थ्री-व्हीलर जैसे ऑटो रिक्शा, टुक-टुक और ई-रिक्शा बनाती है. यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में काम करती है और पेट्रोल, डीजल, LPG और इलेक्ट्रिक सभी तरह के थ्री-व्हीलर्स उपलब्ध कराती है. कंपनी के पास डीजल, पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक सभी ईंधनों में पूरी रेंज उपलब्ध है. इसकी NBFC सहायक कंपनी Khushbu Auto Finance Limited ग्राहकों को सस्ती फाइनेंसिंग सुविधाएं भी देती है.
कैसा है कंपनी के शेयर
Atul Auto Ltd का शेयर 10 सितम्बर सुबह 9:02 बजे 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 502 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1,393 करोड़ रुपये है. इसका 52-हफ्ते का हाई 695 और लो 407 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E 59.9 है, जबकि बुक वैल्यू 159 रुपये है. कंपनी फिलहाल कोई डिविडेंड नहीं दे रही है. इसका ROCE 6.48 फीसदी और ROE 4.99 फीसदी है. इस शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 169 फीसदी का रिटर्न दिया है.
विवरण | आंकड़े |
---|---|
शेयर मूल्य (10 सितम्बर, 9:02 बजे) | ₹502 (0.61% ↓) |
मार्केट कैप | ₹1,393 करोड़ |
52-हफ्ते का हाई-लो | ₹695 / ₹407 |
स्टॉक P/E | 59.9 |
बुक वैल्यू | ₹159 |
डिविडेंड यील्ड | 0.00% |
ROCE | 6.48% |
ROE | 4.99% |
फेस वैल्यू | ₹5 |
3 साल का रिटर्न | 169% ↑ |
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
FY22-23 में Atul Auto की नेट सेल्स 5,131 मिलियन रुपये और नेट प्रॉफिट 31 मिलियन रुपये रहा. FY23-24 में यह बढ़कर क्रमशः 5,273 मिलियन रुपये और 71 मिलियन रुपये हो गया. FY24-25 में कंपनी की नेट सेल्स 7,227 मिलियन रुपये और नेट प्रॉफिट 183 मिलियन रुपये तक पहुंच गया, जबकि ROCE 7.4 फीसदी दर्ज किया गया. Q1 FY26 में कंपनी की आय 1,528 मिलियन रुपये रही, जो पिछले साल की 1,352 मिलियन रुपये से अधिक है और नेट प्रॉफिट भी 8 मिलियन रुपये से बढ़कर 21 मिलियन रुपये हो गया.
वित्तीय वर्ष | नेट सेल्स (मिलियन रु.) | नेट प्रॉफिट (मिलियन रु.) | ROCE (%) |
---|---|---|---|
FY22-23 | 5,131 | 31 | – |
FY23-24 | 5,273 | 71 | – |
FY24-25 | 7,227 | 183 | 7.4 |
Q1 FY26 | 1,528 | 21 | – |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Vikram Solar के शेयरों में दिखी तूफानी तेजी, 3 दिन में 17% चढ़े, जानें क्यों इस सोलर स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

सुलह के मूड में ट्रंप! बाजार में रौनक; सेंसेक्स 319 अंक उछला, IT शेयरों में रैली, विक्रम सोलर 12 फीसदी चढ़ा

₹2442 करोड़ का ऑर्डर बुक, मुकुल अग्रवाल समेत इन दिग्गजों का दांव, जानें क्यों भाग रहा Vikran Engineering का शेयर
