Waaree Energies ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, 1 लाख करोड़ पार पहुंचा मार्केट कैप; 52 वीक हाई पर स्टॉक
Waaree Energies लिमिटेड ने इतिहास रचते हुए पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार किया और शेयर ने 52 वीक हाई छू लिया. इंट्राडे में मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये तक गया लेकिन बाद में थोड़ी गिरावट आई. कंपनी का P/E 45.04 और ROE 19.70 फीसदी है. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 773 करोड़ और रेवेन्यू 29.83 फीसदी बढ़कर 4,426 करोड़ पहुंचा गया है.

Waaree Energies share price: वारी एनर्जीज लिमिटेड ने गुरुवार को एक नई ऊंचाई को छू लिया है. गुरुवार को इसके शेयर में जबरदस्त उछाल आया और नया 52 वीक हाई का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और 1 लाख करोड़ रुपये से मार्केट कैप में थोड़ी कमी आई. तो चलिए आपको बताते हैं आज कंपनी के शेयर में कितना उछाल आया है और इसके शेयर ने पूरे दिन में कैसा प्रदर्शन किया है.
नया 52 वीक हाई का रिकॉर्ड
कंपनी का शेयर 3470 रुपये पर खुला था. हालांकि पूरे दिन इसमें जोरदार तेजी बनी रही और इसने नया 52 वीक हाई का रिकॉर्ड बनाया. आज कंपनी का दिन का हाई 3777 रुपये था और इस तरह कंपनी ने नया 52 वीक हाई छू लिया है. हालांकि इसमें बाद में थोड़ी गिरावट आई लेकिन फिर भी गुरुवार को इसके शेयर में जबरदस्त तेजी बनी रही.
कितना है मार्केट कैप
गुरुवार को इंट्राडे में इसका शेयर 8 फीसदी तक उछल गया था. इस तरह कंपनी का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट हुई और इसका मार्केट कैप 99,911 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का P/E 45.04 है जो इंडस्ट्री P/E रेशियो 58.68 से अभी भी कम है. कंपनी का ROE 19.70 फीसदी है.
शेयर में जोरदार तेजी
Waaree Energies लिमिटेड का शेयर गुरुवार को 7.53 फीसदी उछलकर 3739.80 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का शेयर पिछले समय से लगातार बढ़ रहा है. पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर 15.30 फीसदी, पिछले एक महीने में 20.35 फीसदी, पिछले 1 वर्ष में 49.59 फीसदी उछल चुका है.
मजबूत है फाइनेंस
वारी एनर्जीज का जून तिमाही का रिजल्ट भी काफी शानदार रहा है. इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में इजाफा हुआ है. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 92 फीसदी उछलकर 401 करोड़ रुपये से 773 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3409 करोड़ रुपये से 29.83 फीसदी बढ़कर 4,426 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी तीन क्षेत्रों में काम करती है, जिसमें सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल, बिजली उत्पादन और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Gold Rate: शिखर के सफर पर सोना, लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा भाव, 1 लाख से इतना आगे निकला!
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

52 वीक हाई से 50 फीसदी टूटा ये स्टॉक, PE रेशियो भी ज्यादा; लिस्टिंग से दे चुका है 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

5 साल में 2500% रिटर्न, 1 लाख करोड़ से बड़ा मार्केट, कर्ज से भी टेंशन फ्री ये 5 कंपनियां, सिंगापुर सरकार का भी है निवेश

एक साल में 3895.33% का ताबड़तोड़ रिटर्न, 3.10 से 128 पहुंच गया भाव, 1 लाख के बने 41,39,677 रुपये
