52 वीक हाई से 50 फीसदी टूटा ये स्टॉक, PE रेशियो भी ज्यादा; लिस्टिंग से दे चुका है 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

SAR Televenture IPO ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 1 नवंबर 2023 को आए इस IPO का इश्यू प्राइस 55 रुपये था और लिस्टिंग 105 रुपये पर हुई थी. करीब 2 वर्षों में यह शेयर 263 फीसदी उछल चुका है. हाल ही में कंपनी ने L&T Finance से Tikona Infinet में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का बड़ा सौदा किया है. SAR Televenture टेलीकॉम सेक्टर में 4G और 5G नेटवर्क टावर निर्माण, मरम्मत और देखभाल का काम करती है.

शेयर मार्केट न्यूज Image Credit: money9live.com

SAR Televenture: कई IPO ऐसे होते हैं जो लिस्टिंग के बाद से तगड़ा रिटर्न देते हैं. निवेशकों को भी मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर की तलाश रहती है. ऐसी ही एक कंपनी है SAR Televenture. इसका शेयर अपने IPO इश्यू प्राइस से दमदार रिटर्न दे चुका है. यह IPO 1 नवंबर 2023 को आया था. लिस्टिंग से लेकर अब तक इसके शेयर में लगातार उछाल जारी है. हालांकि, इसका शेयर इश्यू प्राइस से तो काफी ज्यादा बढ़ चुका है लेकिन शेयर 52-वीक हाई से काफी टूट चुका है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके शेयर में कितना उछाल आया है और आज इसके शेयर का हाल कैसा है.

263 फीसदी उछला शेयर

SAR Televenture IPO 1 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 3 नवंबर 2023 को बंद हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 55 रुपये था. हालांकि कंपनी की लिस्टिंग 90.9 फीसदी की दमदार प्रीमियम पर 105 रुपये पर हुई थी. कंपनी ने IPO के जरिए 24.75 करोड़ रुपये जुटाए थे. अगर गुरुवार को इसके शेयर की कीमत देखें तो अब तक यानी पिछले करीब 2 वर्षों में यह 263 फीसदी उछल चुका है. हालांकि, इसका शेयर 52-वीक हाई से 50.61 फीसदी टूट चुका है. इसके अलावा कंपनी का P/E रेशियो 21.03 है, जो इंडस्ट्री के P/E रेशियो 11.76 से ज्यादा है.

कैसा है शेयर का हाल

SAR Televenture के शेयर में गुरुवार को 4.51 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट के साथ गुरुवार को इसका शेयर 200 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. हालांकि पिछले एक सप्ताह में इसका शेयर 4.68 फीसदी उछला है. अगर पिछले 6 महीनों की बात करें तो इसका शेयर 2.35 फीसदी उछला है.

हाल ही किया बड़ा समझौता

SAR Televenture कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है. उसने L&T Finance से Tikona Infinet नामक कंपनी का लगभग 20 फीसदी हिस्सा खरीदने का समझौता किया है. इस हिस्सेदारी की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये तय की गई है. यह कदम SAR Televenture के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उसकी Tikona कंपनी में मालिकाना हक और मजबूत होगा. इस सौदे के तहत, पहले 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा और बाकी की रकम बाद में शेयरों की अदला-बदली से चुकाई जाएगी.

क्या करती है कंपनी

SAR Televenture Limited की स्थापना 2019 में हुई थी. इसका मुख्य काम 4G और 5G नेटवर्क टावरों का निर्माण, मरम्मत और देखभाल करना है. यह काम कंपनी अपने लिए भी करती है या फिर दूसरी कंपनियों से ठेका लेकर उनके लिए भी करती है. कंपनी दूरसंचार विभाग (DOT) के साथ एक मान्यता प्राप्त इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर (IP-I) है. इस मान्यता के कारण, कंपनी टेलीकॉम कंपनियों को अपनी बनाई हुई एसेट जैसे टावर, भूमि का अधिकार (Right of Way), और डार्क फाइबर केबल्स को किराए पर दे सकती है या उन्हें बेच सकती है.

यह भी पढ़ें: Mazgaon-गार्डन रीच समेत ये 4 डिफेंस कंपनियां बांट रही हैं 49 फीसदी तक डिविडेंड, 19 सितंबर तक है शेयर मौका

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.