Mahindra ने E20 ईंधन पर दिया बयान, कहा सभी वाहन हैं सेफ; पहले कंपनी के अधिकारी ने कहा था पुरानी गाड़ी पर होगा असर
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने E20 फ्यूल पर बड़ा बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि उसके सभी पेट्रोल इंजन पूरी तरह सुरक्षित हैं और E20 ईंधन पर बिना किसी समस्या के चल सकते हैं. हालांकि, इससे पहले कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ ने कहा था कि पुराने वाहनों में एक्सेलेरेशन और फ्यूल एफिशिएंसी पर असर पड़ सकता है.
Mahindra E20 Fuel: महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन के मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पुराने वाहनों पर E20 फ्यूल का क्या असर होगा, तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पर्फॉर्मेंस पर असर पड़ेगा क्योंकि यह कैलिब्रेटेड नहीं है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि या तो एक्सेलेरेशन में गिरावट आएगी या फ्यूल एफिशिएंसी में गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान जारी किया है और इसमें उनके बयान से इतर जानकारी दी गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कंपनी ने क्या बयान जारी किया है.
कंपनी के बदले सुर
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि उसने ग्राहकों और डीलरों को एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि उसके पेट्रोल इंजन पूरी तरह से मानकों के अनुरूप हैं और सभी पेट्रोल वाहनों को E20 फ्यूल से सुरक्षित रूप से चलाया जा सकता है. एक बयान में, महिंद्रा ने कहा कि वह E20 ईंधन के इस्तेमाल के संबंध में अपने ग्राहकों को दी गई सभी वारंटी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगी.
कन्फ्यूजन बरकरार
महिंद्रा ने आगे कहा कि 1 अप्रैल, 2025 के बाद बने वाहनों को एक्सेलेरेशन और फ्यूल एफिशिएंसी सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से E20 फ्यूल के लिए कैलिब्रेट किया गया है. पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने आगे कहा, “पहले बने वाहन, हालांकि चलाने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन ड्राइविंग बिहेवियर के आधार पर एक्सेलेरेशन या फ्यूल एफिशिएंसी में मामूली बदलाव देखा जा सकता है.”
कंपनी ने हालांकि ड्राइविंग बिहेवियर के ऊपर छोड़ दिया है लेकिन यह क्लीयर नहीं किया है कि असर पड़ेगा या नहीं. इस तरह लोगों के मन में अभी भी कन्फ्यूजन बरकरार है कि आखिर क्या असर होगा.
नितिन गडकरी ने बताया नहीं होगी कोई समस्या
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सभी परीक्षणों से पुष्टि हुई है कि 20 प्रतिशत इथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि इंजन की क्षति और वारंटी संबंधी समस्याओं को लेकर हाल ही में फैली आशंकाएं झूठी साबित हुई हैं.
यह भी पढ़ें: डीजल में बढ़ेगी आइसोब्यूटेनॉल ब्लेंडिंग, नितिन गडकरी ने दी जानकारी; E20 पेट्रोल को बताया सुरक्षित
Latest Stories
Ather 450X vs Ola S1 Pro Features: दोनों में कौन देता है बेहतर टेक्नोलॉजी और राइड एक्सपीरियंस? देखें कंपेरिजन
डिस्प्ले पर दिखे बैटरी वार्निंग तो हो जाएं सावधान! आपकी कार दे रही है बड़ा सिग्नल, लग सकता है हजारों का चूना
कार में इस खास किस्म के ग्लास लगाने पर पुलिस कस सकती है शिकंजा, जानें भारत में क्यों है बैन
