गाड़ी का माइलेज कम हो रहा है? तुरंत चेक करवाएं EGR वाल्व; ये हो सकती है परेशानी

गाड़ी का माइलेज कम होना, इंजन में झटके आना, ज्यादा ईंधन की खपत, ये सभी संकेत EGR वाल्व की समस्या से जुड़े हो सकते हैं. आधुनिक वाहनों में EGR सिस्टम उत्सर्जन को नियंत्रित करता है, लेकिन इसके खराब होने पर इंजन की परफॉर्मेंस पर गंभीर असर पड़ता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर वाल्व में कार्बन या गंदगी जम जाए और इंजन स्मूद न चले, तो इसे तुरंत क्लीन करवाना जरूरी है.

EGR वाल्व Image Credit: AI/canva

EGR valve issues: ऑटोमोबाइल जगत में तकनीकी विकास के साथ-साथ वाहनों में आने वाली समस्याएं भी बढ़ रही हैं. इन्हीं में से एक है एक्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन (EGR) सिस्टम में आने वाली खराबी, जो आधुनिक वाहनों में एक आम समस्या बनती जा रही है. यह सिस्टम वाहन के उत्सर्जन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन इसके खराब होने पर वाहन के प्रदर्शन पर गंभीर असर पड़ता है और मरम्मत पर काफी खर्च आ सकता है. एक्सपर्ट के अनुसार, EGR सिस्टम के खराब होने के कई प्रमुख लक्षण हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से सिग्नल हैं, जो दिखें तो तुरंत मैकेनिक से चेक करवाना चाहिए.

इंजन के प्रदर्शन में गिरावट

अगर आपकी गाड़ी का इंजन ठीक से काम नहीं कर रहा है, जैसे कि पहले जैसी तेजी नहीं है, एक्सीलरेट करने में समय लग रहा है, या गाड़ी चलाते समय झटके लग रहे हैं, तो हो सकता है कि आपकी गाड़ी के EGR वाल्व में गंदगी जम गई हो.

ज्यादा ईंधन की खपत

अगर आपको लगे कि पहले के मुकाबले गाड़ी ज्यादा पेट्रोल/डीजल खा रही है और माइलेज कम हो गया है, तो यह EGR वाल्व के जाम होने का एक संकेत हो सकता है.

चेक इंजन लाइट जलना

अगर गाड़ी के डैशबोर्ड पर “चेक इंजन” की लाइट जल रही है, और गैराज में OBD स्कैन कराने पर P0401, P0402 या P0404 जैसे कोड आते हैं, तो यह EGR वाल्व की समस्या से जुड़े हो सकते हैं.

इंजन से आवाज आना

जब गाड़ी स्टार्ट होती है तो इंजन का साउंड सही न लगे, इंजन रुक-रुक कर चले या अजीब आवाज आए, तो यह EGR वाल्व के ब्लॉक होने का लक्षण है.

धुएं के रंग में बदलाव

अगर गाड़ी के एक्जॉस्ट से निकलने वाले धुएं का रंग बदल गया है, जैसे काला या गाढ़ा धुआं निकलना, तो यह दिखाता है कि EGR वाल्व ठीक से काम नहीं कर रहा.

कब है सफाई की जरूरत

अगर आप जानकार हैं तो वाल्व को खोलकर देख सकते हैं. अगर उसमें ज्यादा कार्बन या गंदगी जमी है, तो उसे साफ करवाना जरूरी है. अगर वाल्व चलने में अटक रहा है तो भी सफाई की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को तोहफा, Royal Enfield और Hero MotoCorp ने घटाए बाइक के दाम; जानें नए रेट