Urban Company IPO को पहले दिन ही निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, इतना गुना सब्सक्राइब, GMP मचा रहा धमाल
Urban Company IPO: यह इश्यू 12 सितंबर को बंद होगा. 1900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कंपनी ने 98 से 103 रुपये प्रति शेयर के बीच प्राइस बैंड तय किया है. पहले ही दिन इस पब्लिक ऑफर को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया और यह खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर फुल सब्सक्राइब हो गया.

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 10 सितंबर को निवेश के लिए ओपन हुआ. पहले ही दिन इस पब्लिक ऑफर को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया और यह खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर फुल सब्सक्राइब हो गया. अर्बन कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी दमदार नजर आ रहा है. यह इश्यू 12 सितंबर को बंद होगा. 1900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कंपनी ने 98 से 103 रुपये प्रति शेयर के बीच प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ 472 करोड़ के फ्रेश इश्यू और मौजूदा निवेशकों द्वारा 1,428 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
पहले दिन अर्बन कंपनी के आईपीओ को कुल 3.13 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 1.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर कैटेगरी को 4.16 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इंडिविजुअल के लिए रिजर्व हिस्से को सबसे अधिक 7 गुना सब्सक्राइब किया गया. एम्प्लॉयी के लिए रिजर्व हिस्से को 5.79 गुना सब्सक्राइब किया गया.
लॉट साइज और निवेश राशि
अर्बन कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 98.00 रुपये से 103.00 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए लॉट साइज 145 है. रिटेलर द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,935 रुपये (145 शेयर) (ऊपरी मूल्य के आधार पर) है. इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 2,42,718 शेयर रिजर्व रखे गए हैं, जो प्राइस बैंड पर 9.00 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं.
अर्बन कंपनी का आईपीओ 12 सितंबर 2025 को बंद होगा. शेयरों अलॉटमेंट 15 सितंबर 2025 को फाइनल हो सकता है. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 17 सितंबर 2025 को हो सकती है.
अर्बन कंपनी आईपीओ का कितना है जीएमपी?
इन्वेस्टर गेन के अनुसार, बुधवार 10 सितंबर को अर्बन कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमयम (GMP) 38.5 रुपये पर नजर आया, जो इश्यू प्राइस से 37.38 फीसदी अधिक है. 103 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, अर्बन कंपनी के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 141.5 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. आईपीओ की घोषणा के बाद से जीएमपी में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो निवेशकों की मजबूत मांग का संकेत है.
अर्बन कंपनी एक ऐप बेस्ड मार्केटप्लेस है, जो ब्यूटी और होम सर्विसेज देती है. कंपनी का कारोबार भारत के साथ-साथ UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Dev Accelerator IPO: पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल; 14.75% लिस्टिंग गेन की उम्मीद

Shringar Mangalsutra IPO: पहले ही दिन हुआ ओवर सब्सक्राइब, GMP भी दे रहा लिस्टिंग गेन के संकेत

₹451 करोड़ के Euro Pratik Sales IPO की आ गई डेट, प्राइस बैंड भी फिक्स; जानें कब से मिलेगा मौका
