Urban Company के पास कितना है पैसा, जिसके IPO पर टूटे निवेशक, GMP ने भी लगाई छलांग, ₹5655 मुनाफे की उम्‍मीद

urban company आईपीओ 10 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. ये आईपीओ खूब लाइमलाइट में है. इसका GMP अनलिस्‍टेड मार्केट में धमाल मचा रहा है. ये 9 दिनों में 10 रुपये से बढ़कर 38.5 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर बाजार में सुर्खियां बंटोरने वाली अर्बन कंपनी के पास आखिर कितना है पैसा, जानें पूरी डिटेल.

urban company ipo का सब्‍सक्रिप्‍शन खुला, टूटे निवेशक Image Credit: money9

Urban Company IPO: ब्‍यूटी, फर्निशिंग और तमाम तरह की होम सर्विसेज देने वाली Urban Company का बहुप्रतीक्षित IPO आज यानी 10 सितंबर से निवेशकों के लिए खुल गया ‍है. पहले ही दिन से इस IPO को निवेशकों से भर-भर कर प्‍यार मिल रहा है. यही वजह है कि इसमें बोली लगाने के लिए इंवेस्‍टर टूट पड़े हैं. नतीजतन पब्लिक इश्‍यू के खुलने के चंद घंटों में ही ये 100 फीसदी सब्‍सक्राइब हो गया था. इतना ही नहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी उड़ान भर रहा है. जिससे तगड़े मुनाफे की उम्‍मीद की जा रही है. निवेशकों का दिल जीतने वाली गुरुग्राम की इस कंपनी के पास आखिर कितना है पैसा और कैसी रही इसकी कमाई, यहां देखें पूरी डिटेल.

Urban Company IPO के जरिए ₹1,900 करोड़ जुटा रही है, जिसमें फ्रेश इक्विटी और 13.86 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ये देश की सबसे तेजी से बढ़ती होम सर्विसेज कंपनियों में से एक है. ये ब्यूटी, क्लीनिंग, रिपेयर से लेकर फिटनेस और मेंटेनेंस तक की सेवाएं दे रही है.

लगातार बढ़ रही कमाई

अर्बन कंपनी तेजी से ग्रोथ कर रही है. यही वजह है कि पिछले तीन साल के इसके फाइनेंशियल आंकड़े इसकी मजबूती को दर्शा रहे हैं. FY23 में कंपनी ने ₹636.6 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया था, वहीं FY24 में ये आंकड़ा ₹828 करोड़ था, वहीं FY25 में ये बढ़कर ₹1,144.5 करोड़ तक पहुंच गया. मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी के लिए अच्छी खबर है. FY25 में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स ₹205.6 करोड़ रहा, वहीं एडजस्‍टेड EBITDA भी घाटे से उबर कर पॉजिटिव में आ गया है.

पहले ही दिन हुआ बंपर सब्‍सक्रिप्शन

Urban Company के IPO को निवेशकों से पहले दिन से ही अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. यही वजह है कि आईपीओ 10 सितंबर, दोपहर 2:59 बजे तक 2.49 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक रिटेल कैटेगरी में ये 6.13 गुना, QIB में 0.87 गुना और NII श्रेणी में 3.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

यह भी पढ़ें: ₹170000 के मुनाफे का मौका, GMP पहुंचा ₹170, कल से खुलेगा ये SME IPO, रेलवे-मेट्रो हैं क्‍लाइंट्स

GMP से निवेशकों की उम्मीदें बढ़ीं

Urban Company के IPO का GMP लगातार बढ़ता जा रहा है. ये 9 दिनों में 10 रुपये से बढ़कर सीधे ₹38.5 पर पहुंच गया है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 10 सितंबर दोपहर 1:32 बजे तक इसका जीएमपी ₹38.5 दर्ज किया गया, जो 9 सितंबर को ₹36.5 था. इस लिहाज से इसमें निवेशकों को प्रति शेयर करीब 37.86% का संभावित फायदा मिल सकता है. ये ₹141.5 पर लिस्‍ट हो सकता है, यानी इसमें ₹5582.5 कमाई का मौका है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.