दो ज्वेलरी कंपनियों के शानदार Q2 नतीजे, शेयरों में जबरदस्त तेजी; एक ने 5 साल में दिया 1342% रिटर्न, फोकस में रखें स्टॉक्स
Thangamayil Jewellery Ltd और D.P. Abhushan Ltd ने Q2 में मजबूत नतीजे पेश किए हैं. Thangamayil Jewellery की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 1711 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 58.5 करोड़ रुपये रहा. वहीं, D.P. Abhushan की बिक्री 79 फीसदी बढ़कर 968 करोड़ रुपये पहुंची और नेट प्रॉफिट 51.5 करोड़ रुपये रहा. दोनों ज्वेलरी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है, एक ने 5 साल में 1342% रिटर्न दिया है.
 
            Jewellery Stocks: देश की दो ज्वेलरी कंपनियों ने तिमाही Q2 में बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं. इन कंपनियों में Thangamayil Jewellery Ltd और D.P. Abhushan Ltd शामिल हैं. दोनों कंपनियां पारंपरिक गोल्ड मार्केट में मजबूत उपस्थिति रखती हैं और फेस्टिव तथा वेडिंग सीजन में इनकी मांग लगातार बनी रहती है. दोनों कंपनियों के मजबूत नतीजे और बेहतर मार्जिन के चलते निवेशकों का ध्यान इन शेयरों पर बढ़ा है. फेस्टिव और वेडिंग सीजन में गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड से इन कंपनियों को और प्रॉफिट मिलने की संभावना है.
Thangamayil Jewellery Ltd
दक्षिण भारत की प्रमुख ज्वेलरी कंपनी Thangamayil Jewellery Ltd ने Q2 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 1711 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जबकि पिछली तिमाही में यह 1558 करोड़ रुपये थी. EBITDA 22 फीसदी बढ़कर 106 करोड़ रुपये हुआ है और नेट प्रॉफिट 28 फीसदी उछलकर 58.5 करोड़ रुपये रहा. EPS भी 18.82 रुपये रहा जो पिछली तिमाही के 14.71 रुपये से अधिक है.
वार्षिक आधार पर जबरदस्त सुधार
पिछले साल की तुलना में Thangamayil Jewellery Ltd का प्रदर्शन और भी मजबूत रहा है. कंपनी की बिक्री 45 फीसदी बढ़ी है, जबकि EBITDA में घाटे से मुनाफे में जबरदस्त सुधार हुआ है. पिछले साल जहां कंपनी को 7.45 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, वहीं इस बार उसे 106 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. नेट प्रॉफिट भी नुकसान से बढ़कर 58.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
Thangamayil Jewellery Ltd का शेयर 4 नवंबर को दोपहर 1 बजे 14.39 फीसदी की तेजी के साथ 2978 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 9256 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 3072 रुपये और निचला स्तर 1523 रुपये रहा है. इसका ROCE 13.7 फीसदी और ROE 14.9 फीसदी है. पिछले 5 साल में इसने अपने निवेशकों को 1341 फीसदी का रिटर्न दिया है.
D.P. Abhushan Ltd
मध्य भारत की जानी-मानी ज्वेलरी कंपनी D.P. Abhushan Ltd ने भी Q2 में दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की बिक्री 79 फीसदी बढ़कर 968 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछली तिमाही में 540 करोड़ रुपये थी. EBITDA 39 फीसदी बढ़कर 75.7 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 42 फीसदी बढ़कर 51.5 करोड़ रुपये पहुंचा है. EPS भी 22.54 रुपये रहा जो Q1 के 16.07 रुपये से अधिक है.
ये भी पढ़ें- रॉकेट बन सकते हैं ACC, Dhanuka Agritech समेत ये 5 शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- आएगी 40% तक तेजी, बताया टारगेट प्राइस
वार्षिक तुलना में भी प्रॉफिट में बढ़ोतरी
D.P. Abhushan Ltd की बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की मामूली गिरावट आई है, लेकिन मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. EBITDA 99 फीसदी बढ़ा है और नेट प्रॉफिट 105 फीसदी बढ़कर 51.5 करोड़ रुपये रहा. EPS भी 103 फीसदी उछलकर 22.54 रुपये पहुंचा. कंपनी का शेयर आज 11 फीसदी बढ़कर 1474.70 रुपये पर बंद हुआ, जबकि दिन का उच्चतम स्तर 1563.90 रुपये रहा.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
D.P. Abhushan Ltd का शेयर 4 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 3 मिनट पर 3.42 फीसदी की बढ़त के साथ 1526 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 3485 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1895 रुपये और निचला स्तर 1210 रुपये रहा है. इसका ROCE 33.6 फीसदी और ROE 35.1 फीसदी है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 303 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
                                देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को Q2 में हुआ ₹2582 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू में उछाल, शेयर हुए धड़ाम
                                Adani Enterprises Q2 Results: मुनाफे में बंपर 84% का उछाल, रेवेन्यू 6% घटकर 21249 करोड़ रहा
                                5 साल में 450% का रिटर्न, इजराइल की कंपनी के साथ हुआ ₹1250 करोड़ का करार; 14% उछला स्टॉक
                                