खुलने के चंद घंटों के भीतर ही 100% सब्सक्राइब हुआ Urban Company IPO, पैसा लगाने को टूट पड़े रिटेल निवेशक
Urban Company IPO: भारत की सबसे बड़ी टेक-इनेबल्ड होम सर्विसेज मार्केटप्लेस, अर्बन कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के लिए अपना 1,900 करोड़ का आईपीओ बुधवार 10 सितंबर को ओपन किया. अर्बन कंपनी एक ऐप बेस्ड मार्केटप्लेस है जो ब्यूटी और होम सर्विसेज देती है.

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के खुलते ही निवेशक टूट पड़े. यह पब्लिक ऑफर खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर फुल सब्सक्राइब हो गया. सबसे अधिक रिटेल इन्वेस्टर्स ने अर्बन कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाया है.
प्राइस बैंड और साइज
भारत की सबसे बड़ी टेक-इनेबल्ड होम सर्विसेज मार्केटप्लेस, अर्बन कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के लिए अपना 1,900 करोड़ का आईपीओ बुधवार 10 सितंबर को ओपन किया. इस इश्यू का प्राइस बैंड 98 से 103 प्रति शेयर के बीच है और इसमें 472 करोड़ का फ्रेश इश्यू और मौजूदा निवेशकों द्वारा 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है.
किस कैटेगरी को कितना सब्सक्रिप्शन मिला?
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12:30 बजे तक अर्बन कंपनी के आईपीओ को कुल 1.10 गुना सब्सक्राइब किया गया था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 0.20 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 1.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 3.28 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, एम्प्लॉई के लिए रिजर्व हिस्से को 3.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
अर्बन कंपनी आईपीओ प्राइस बैंड और लॉट साइज
कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया है, जिसमें प्रत्येक लॉट में 145 शेयर शामिल हैं.
अर्बन कंपनी आईपीओ क्लोजिंग और लिस्टिंग
अर्बन कंपनी आईपीओ 12 सितंबर 2025 को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट 15 सितंबर, 2025 को फाइनल हो सकता है और बीएसई और एनएसई पर इसकी संभावित लिस्टिंग 17 सितंबर, 2025 को निर्धारित है.
अर्बन कंपनी आईपीओ लीड मैनेजर
कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) और जेएम फाइनेंशियल को सार्वजनिक निर्गम के लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.
अर्बन कंपनी आईपीओ जीएमपी
इन्वेस्टर गेन के अनुसार, आईपीओ के पहले दिन, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 38 रुपये पर नजर आया, जो इश्यू प्राइस से 36.89 फीसदी अधिक है. आईपीओ की घोषणा के बाद से जीएमपी में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो निवेशकों की मजबूत मांग का संकेत है.
अर्बन कंपनी एक ऐप बेस्ड मार्केटप्लेस है जो ब्यूटी और होम सर्विसेज देती है. कंपनी का कारोबार भारत के साथ-साथ UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Urban Company के पास कितना है पैसा, जिसके IPO पर टूटे निवेशक, GMP ने भी लगाई छलांग, ₹5655 मुनाफे की उम्मीद

अडानी, केडिया जैसे दिग्गज लेते हैं साइबर सुरक्षा,15 Sep को खुलेगा IPO, GMP दे रहा 90 हजार मुनाफे का संकेत

Urban Company IPO: PE पर छिड़ी बहस, GMP भर रहा फर्राटा, फिर क्यों पेश हो रही है दोहरी तस्वीर
