ADAS टेक्नोलॉजी के साथ आया टाटा नेक्सन EV का नया वर्जन, 375 km तक की रियल वर्ल्ड रेंज; जानें कीमत
टाटा नेक्सन EV का नया वर्जन अब ADAS टेक्नोलॉजी और प्रीमियम #DARK एडिशन के साथ लॉन्च हुआ है. 45 kWh बैटरी वाला वेरिएंट 489 km तक की कंपनी क्लेम्ड रेंज और रियल वर्ल्ड में 350-375 km तक की रेंज देता है. इसकी शुरुआती कीमत 17.29 लाख रुपये है, जबकि #DARK और Red #DARK एडिशन की कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है. इसमें पनोरमिक सनरूफ, V2V और V2L चार्जिंग जैसी एडवांस्ड सुविधाएं दी गई हैं.

Tata Nexon EV 45: भारत की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV में से एक टाटा नेक्सन EV ने एक बड़ा अपडेट किया है. टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ने नेक्सन EV 45 में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सेफ्टी टेक्नोलॉजी को जोड़ा है, जिससे यह अपने सेगमेंट में और भी सुरक्षित और टेक-सेवी वाहन बन गई है. इस अपडेट के साथ ही कंपनी ने एक नए #DARK एडिशन की भी शुरुआत की है, जो इस इलेक्ट्रिक SUV को एक प्रीमियम और एस्थेटिक लुक प्रदान करता है.
क्या है कीमत
टाटा नेक्सन EV की जो नई और टॉप वाली वैरायटी (45 kWh बैटरी) आई है, उसकी शुरुआती कीमत 17.29 लाख रुपये है. यह कीमत उसके ‘Empowered +A 45 Persona’ वर्जन के लिए है. इसके अलावा, कंपनी ने दो नए स्पेशल लुक वाले वर्जन भी लॉन्च किए हैं, जिनका नाम #DARK और Red #DARK है. इन दोनों ही वर्जन की कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है.
Tata Nexon EV 45: फीचर्स
Tata Nexon EV 45 का पहला सबसे बड़ा फीचर है ADAS, जो एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो पहले महंगी कारों में ही हुआ करती थी. यह सिस्टम एक सहायक ड्राइवर की तरह काम करता है. यह सड़क के साइन को पहचानता है, कार को लेन के बीच में चलाने में मदद करता है और अगर गलती से लेन भटक जाए तो चेतावनी देता है.
साथ ही, यह आगे किसी दुर्घटना की आशंका होने पर खुद-ब-खुद ब्रेक भी लगा सकता है. सेफ्टी के अलावा, टाटा ने कार की पिछली खिड़की पर सनशेड लगाया है ताकि धूप से राहत मिले. साथ ही, कार के अंदर अलग-अलग जगहों पर लगी एंबिएंट लाइटिंग इसे और ज्यादा शानदार और आरामदायक बनाती है.
नए #DARK एडिशन वाले मॉडल की बात करें, तो इसका बाहरी रंग पूरी तरह से काला है और अंदर की सीटें भी काले रंग की हैं. इसके साथ ही, इसकी स्क्रीन का डिजाइन और रंग भी खास है. इसके अलावा इसमें एक बड़ा पनोरमिक सनरूफ, वाहन से वाहन चार्ज करने (V2V) और वाहन से घरेलू उपकरण चार्ज करने (V2L) की सुविधा भी दी गई है, जो इसे और भी प्रीमियम बनाती है.
कितना है रेंज
टाटा नेक्सन EV 45 दो विकल्पों में आती है. एक बड़ी 45 kWh बैटरी वाली और एक छोटी 30 kWh बैटरी वाली. बड़ी बैटरी वाली कार एक बार चार्ज पर कंपनी के मुताबिक लगभग 489 km चलती है, लेकिन असल ड्राइविंग में यह रेंज करीब 350-375 km की होगी. वहीं, छोटी बैटरी वाली कार एक चार्ज में 275 km तक चलने का दावा करती है, हालांकि असल में इसे 210-230 km की रेंज ही मिलेगी.
यह भी पढ़ें: गाड़ी का माइलेज कम हो रहा है? तुरंत चेक करवाएं EGR वाल्व; ये हो सकती है परेशानी
Latest Stories

गाड़ी का माइलेज कम हो रहा है? तुरंत चेक करवाएं EGR वाल्व; ये हो सकती है परेशानी

22 सितंबर से क्या कार खरीदने पर देना होगा TCS? गाड़ी की कुल कीमत पर इतना लगता है टैक्स

फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को तोहफा, Royal Enfield और Hero MotoCorp ने घटाए बाइक के दाम; जानें नए रेट
