एक साल में 3895.33% का ताबड़तोड़ रिटर्न, 3.10 से 128 पहुंच गया भाव, 1 लाख के बने 41,39,677 रुपये
Penny To Multibagger स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो आज यहां आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने 1 साल में 3895.33% का धांसू रिटर्न दिया है. इस स्टॉक में जिन निवेशकों ने पिछले वर्ष 12 सितंबर को 1 लाख रुपये का निवेश किया और सालभर होल्ड किया, उन्हें आज 41 लाख से ज्यादा का रिटर्न मिला है.

Multibaggers की खोज हर निवेशक को रहती है. इसके अलावा जो स्टॉक्स मल्टीबैगर बनते हैं, उनकी कहानी हमें यह समझने में मदद करती है कि किस तरह के स्टॉक्स में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने का दम होता है. हम यहां जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं, उसका नाम Sumeet Industries है. इस स्टॉक की कहानी उन निवेशकों के लिए प्रेरणा है, जो सही समय पर जोखिम उठाकर लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं.
बड़ा जोखिम, शानदार रिटर्न
हम जिस टाइम फ्रेम की बात कर रहे हैं, उस टाइम फ्रेम के हिसाब से इस स्टॉक में जिन्होंने निवेश किया, उन्होंने सही मायनों में लोहे के चने चबाने का साहस किया और उस जोखिम के हिसाब से ही उन्हें शानदार रिटर्न मिला है. एक साल पहले जब इसकी कीमत 3 रुपये के आसपास थी, तो यह पेनी कैटेगरी में आता था और बड़ी तादाद में निवेशक इससे बाहर निकल रहे थे. लेकिन, कंपनी के फंडामेंटल और बिजनेस को देखकर जिन निवेशकों ने इस स्टॉक पर दांव लगाया, उन्हें करीब 40 गुना रिटर्न मिला है.

Penny Stocks से Multibagger बने Sumeet Industries के स्टॉक ने चुपचाप अपनी ताकत दिखाते हुए निवेशकों को अमीर बनाया है. 12 सितंबर, 2024 को इस स्टॉक की कीमत 3.10 रुपये थी. एक साल में यह 140 रुपये के टॉप तक पहुंचा है और गुरुवार को शेयर 128.33 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह एक साल में इसने 1 लाख रुपये को 41,39,677.41 रुपये में बदल दिया है.
क्या करती है Sumeet Industries?
Sumeet Industries मुख्य रूप से यार्न बनाने का कारोबार करती है. कंपनी पॉलिएस्टर और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स, ब्राइट यार्न, कार्पेट यार्न समेत कई तरह के उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है. कंपनी की पहचान गुणवत्ता वाले टेक्सटाइल उत्पादों के साथ-साथ घरेलू बाजार में इसकी मजबूत पकड़ से होती है. छोटे और मझोले निवेशकों के बीच यह स्टॉक काफी लोकप्रिय हो गया है.
प्राइस मोमेंटम और फंडामेंटल
Sumeet Industries ने न सिर्फ एक साल की अवधि में शानदार रिटर्न दिया है. बल्कि, पिछले 6 महीने में भी 129.18% का रिटर्न दिया है. मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 1335 करोड़ रुपये है. इसके अलावा PE करीब 3.29x है. जबकि, इंडस्ट्री का एवरेज P/E 50x के आसपास है. इससे पता चलता है कि निवेशकों ने इसे अंडरवैल्यूड मानकर खरीदारी की है.
तिमाही नतीजे क्या कहते हैं?
पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिला है. EBIT मार्जिन पॉजिटिव हुआ है. वहीं, PAT मार्जिन में भी बढ़िया ग्रोथ देखने को मिली है. कर्ज का स्तर नियंत्रित है और ऑपरेशनल कैश फ्लो स्थिर बना हुआ है. इन संकेतों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है.

धांसू फाइनेंशियल, अफॉर्डेबल वैल्यूएशन
फिलहाल किसी ब्रोकरेज हाउस या एनालिस्ट ने इस स्टॉक को कवर नहीं किया है. हालांकि, वैल्यू रिसर्च की रिपोर्ट में इसे रीजनेबल प्राइस पर ग्रोथ पोटेंशियल वाले स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल किया है. वहीं, Trendlyne की स्टॉक चेकलिस्ट पर यह स्टॉक 70% से पास हुआ है. इसके अलावा ड्यूरेबिलिटी, वैल्यूएशन और मोमेंटम तीनों मोर्चें पर स्टॉक शानदार नजर आ रहा है. ड्यूेबिलिटी के लिहाज से स्टॉक को 80% स्कोर दिया गया है, जो हाई फाइनेंशियल स्ट्रेंथ दिखाता है. वहीं, वैल्यूएशन पर भी 80% स्कोर मिला है, जिससे यह स्टॉक अफॉर्डेबल वैल्यूएशन कैटेगरी में आता है. इसके अलावा मोमेंटम स्कोर 78% है, जो स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम को दिखाता है.

हाई प्रमोटर होल्डिंग दे रही भरोसा
इस स्टॉक में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने रुचि नहीं दिखाई है. लेकिन, प्रमोटर्स की होल्डिंग लगातार 80 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है. यह एक बड़ा फैक्टर है, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 2500% रिटर्न, 1 लाख करोड़ से बड़ा मार्केट, कर्ज से भी टेंशन फ्री ये 5 कंपनियां, सिंगापुर सरकार का भी है निवेश

मल्टीबैगर बना इस कंपनी का IPO, 55 रुपये था प्राइस बैंड… अब 200 के पार पहुंचा स्टॉक, जानें- कितनी हुई कमाई

Mazgaon-गार्डन रीच समेत ये 4 डिफेंस कंपनियां बांट रही हैं 49 फीसदी तक डिविडेंड, 19 सितंबर तक है शेयर मौका
