15 से 19,660 पहुंच गया ये स्टॉक, 1986 दिन में 1 लाख को बना दिया 13 करोड़, FII-DII भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी
Multibagger Penny Stocks की तलाश हर निवेशक को रहती है. बहुत से स्टॉक हमारी आखों के सामने ही पेनी से मल्टीबैगर बन जाते हैं. इसी तरह यह स्टॉक भी अप्रैल 2020 से सितंबर 2025 के दौरान 1,30,933.33% का रिटर्न दे चुका है. कुल 1986 दिनों में इस स्टॉक ने 15 रुपये से 19660 रुपये तक का सफर तय किया है.

Stock Market Investment के लिए सबसे बड़ा आकर्षण ऐसे पेनी स्टॉक्स होते हैं, जो मल्टीबैगर रिटर्न देते हैं. यहांं, एक ऐसे ही स्टॉक की कहानी बता रहे हैं, जिसने पिछले पांच साल में 1 लाख रुपये को 13 करोड़ रुपये में बदल दिया है. हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम Hitachi Energy India Ltd. है. 3 अप्रैल, 2020 से 10 सितंबर, 2025 यानी 1986 दिनों में इस कंपनी के स्टॉक ने 15.10 रुपये से 19,660 रुपये तक का सफर तय करते हुए 1,30,933.33% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर बने करोड़पति
तमाम दिग्गज निवेशक अक्सर सलाह देते हैं कि जब बाजार में बड़ी गिरावट आए, तो क्वालिटी स्टॉक्स को खरीदना चाहिए. मशहूर निवेशक वारेन बफे का चर्चित कथन है, ‘जब बाजार में दूसरे लालची हों, तो आपको संभल जाना चाहिए और जब दूसरे डरे हुए हों, तो आपको लालची हो जाना चाहिए’. Hitachi Energy India के स्टॉक ने बफे के इस कथन को सही साबित किया है. कोविड महामारी के दौरान मार्च-अप्रैल 2020 में बाजार में आई गिरावट में जिसने भी इस स्टॉक में निवेश किया और लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड किया, उसे मल्टीबैगर रिटर्न मिला है.
कैसे बने 1 लाख के 13 करोड़ रुपये?
3 अप्रैल, 2020 को Hitachi Energy India के शेयर का भाव 15.10 रुपये रहा. इस दिन 1 लाख रुपये में 6622.51 शेयर मिले, 10 सितंबर, 2025 को शेयर भाव 19660 रुपये रहा. इस तरह 6622.51 शेयरों का मूल्य सिर्फ 5 वर्ष और 5 महीने के भीतर 13,01,98,675.49 रुपये हो गया.
पिछले एक वर्ष में कैसा रहा प्राइस ट्रेंड?
एक मल्टीबैगर के तौर पर इस स्टॉक की ग्रोथ को देखें, तो पिछले एक वर्ष में भी इस स्टॉक ने 65.17 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. वहीं, इस वर्ष 1 जनवरी से 10 सितंबर तक स्टॉक 27.43% बढ़ा है. वहीं, 6 महीने में 54.62% रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 5.66% नीचे आ चुका है.

कैसा रहा Q1 FY26 का रिजल्ट?
30 जुलाई, 2025 को कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने 1,163% की Y-o-Y ग्रोथ के साथ 131.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट करते हुए निवेशकों और एनालिस्टों को हैरान कर दिया. क्योंकि, पिछले साल की समान अवधि में प्रॉफिट 10.42 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1,479 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,327 करोड़ था. इसमें 11.4% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा EBITDA 155 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया, जो पिछले साल 47.9 करोड़ रहा. इस तरह इसमें 224% की ग्रोथ हुई है. वहीं, EBITDA मार्जिन 10.5% रहा, जो पिछले साल 3.6% था. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी के ऑपरेशन में लगातार सुधार हो रहा है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
19,660 रुपये के शेयर प्राइस और कंपनी के आखिरी तिमाही के नतीजों के आधार पर स्टॉक का वैल्यूएशन 174x के P/E पर है. हालांकि, यह बताता है कि निवेशकों ने कंपनी की ग्रोथ क्षमता को ध्यान में रखते हुए स्टॉक को प्रीमियम वैल्यू दी है. वहीं, ROE (Return on Equity) 13% है, जिससे पता चलता है कि निवेशकों की पूंजी का कुशल उपयोग हो रहा है. इसके अलावा Debt to Equity: कंपनी का ऋण स्तर नियंत्रित है, जिससे इसकी वित्तीय स्थिति सुरक्षित मानी जा रही है.

क्या है ब्रोकरेज की राय?
Tradingview और Trendlyne पर स्टॉक एनालिसिस में बताया गया है कि तमाम ब्रोकरेज फर्मों ने इसे कवर किया है. कई ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के ‘होल्ड’ और ‘बाय’ रेटिंग दे रही हैं. हालांकि, कुछ ब्रोकरेज की राय है कि जिन्होंने स्टॉक को लंबे समय से होल्ड किया है, वे प्रॉफिट बुकिंग के लिए इसे सेल कर सकते हैं. मोटे तौर पर ज्यादातर ब्रोकरेज को कंपनी की ऑपरेशनल दक्षता, मजबूत ऑर्डर बुक और एनर्जी ट्रांजिशन से मिलने वाले अवसरों को लेकर कंपनी पर भरोसा है. पिछले महीने ही Geojit BNP Paribas ने इस होल्ड करने की सलाह दी है.
FII-DII बढ़ा रहे हिस्सेदारी
पिछले पांच वर्ष में Hitachi Energy India में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने लगातार रुचि दिखाई है. खासतौर पर FII ने लगातार इसमें अपनी होल्डिंग बढ़ाई है. मार्च 2020 में इसमें FII होल्डिंग 3.37% थी, जो मार्च 2025 में बढ़कर 7.19% हो गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर, सेंसेक्स 324 अंक बढ़कर बंद; आईटी और पीएसयू बैंक चमके

डिफेंस सेक्टर के ये 2 स्टॉक्स बने निवेशकों की पहली पसंद, 10 साल में दिया 65% तक CAGR, फोकस में रखे शेयर

पहले सेबी ने किया सस्पेंड, अब एक महीने में 156 फीसदी चढ़ा शेयर, पूरी फिल्मी है कंपनी की कहानी
