मल्टीबैगर बना इस कंपनी का IPO, 55 रुपये था प्राइस बैंड… अब 200 के पार पहुंचा स्टॉक, जानें- कितनी हुई कमाई
Multibagger IPO: 8 नवंबर 2023 को एसएआर टेलीवेंचर ने अपने आईपीओ प्राइस से 90.9 फीसदी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होकर, बाजार में प्रभावशाली शुरुआत की. इश्यू को 267 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 32.28 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 86.38 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं.

Multibagger IPO: एसएआर टेलीवेंचर के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. शेयर ने लिस्टिंग के दो साल के भीतर ही करीब 300 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. जिन लोगों ने एसएआर टेलीवेंचर के आईपीओ में 55 रुपये की कीमत पर 2,000 के लॉट साइज के लिए निवेश किया था, उनकी कुल कीमत अब 4,22,000 रुपये हो गई है, जिससे उन्हें 3,12,000 रुपये का मुनाफा हुआ है. एसएआर टेलीवेंचर का शेयरI गुरुवार 11 सितंबर को NSE पर 209 रुपये प्रति शेयर पर खुला और यह 211 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई और 206.10 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो लेवल को हिट किया.
एलएंडटी फाइनेंस के साथ समझौता
हाल ही में एसएआर टेलीवेंचर ने ऐलान उसने एलएंडटी फाइनेंस के साथ एक शेयर खरीद समझौता (SPA) किया है, जिसके तहत वह टिकोना इनफिनेट प्राइवेट में उसकी 19.93 फीसदी हिस्सेदारी 149.50 करोड़ रुपये में खरीदेगा.
यह अधिग्रहण एसएआर टेलीवेंचर के टिकोना में स्वामित्व को मजबूत करेगा और ब्रॉडबैंड एवं डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग के प्रति उसके लॉन्ग रणनीतिक गोल एंड डेडिकेशन की पुष्टि करेगा. SPA की शर्तों और आवश्यक नियामक अप्रूवल के अनुसार, शुरुआत में 30.00 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, शेष राशि टिकोना के मेजॉरिटी शेयरधारकों के साथ पिछले एसपीए में प्रस्तावित समान वैल्यूशन पर शेयर स्वैप के जरिए से चुकाई जाएगी.
दमदार हुई थी लिस्टिंग
8 नवंबर 2023 को एसएआर टेलीवेंचर ने अपने आईपीओ प्राइस से 90.9 फीसदी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होकर, बाजार में प्रभावशाली शुरुआत की. एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयर का कारोबार 55 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 105 पर शुरू हुआ.
आईपीओ को मिला था जोरदार रिस्पॉन्स
कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 24.75 करोड़ रुपये जुटाए. 1 नवंबर से 3 नवंबर तक सदस्यता के लिए उपलब्ध इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई थी.
एसएआर टेलीवेंचर के इश्यू को 267 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 32.28 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 86.38 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. नॉन- इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 715 गुना सब्सक्राइब किया, रिटेल निवेशकों ने 222 गुना बोली लगाई और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने रिजर्व कोटे का 77 गुना सब्सक्राइब किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एक साल में 3895.33% का ताबड़तोड़ रिटर्न, 3.10 से 128 पहुंच गया भाव, 1 लाख के बने 41,39,677 रुपये

Mazgaon-गार्डन रीच समेत ये 4 डिफेंस कंपनियां बांट रही हैं 49 फीसदी तक डिविडेंड, 19 सितंबर तक है शेयर मौका

Closing Bell: सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर और निफ्टी 25000 के ऊपर बंद, ऑयल एंड गैस में तेजी; IT में गिरावट
