इस कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, 1:1 होगा रेशियो; 5 सालों में 1,100 फीसदी का रिटर्न, शेयर पर रखे नजर

Time Technoplast लिमिटेड ने 1:1 बोनस शेयर देने का प्रस्ताव रखा है जिससे हर निवेशक को एक नए बोनस शेयर का लाभ मिलेगा. कंपनी ने यह प्रस्ताव 11 सितंबर 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक में रखा है और 15 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. हाल ही में कंपनी ने 74 फीसदी हिस्सेदारी इबुलिएंट पैकेजिंग में खरीदने का एमओयू भी किया है.

Time Technoplast लिमिटेड ने 1:1 बोनस शेयर देने का प्रस्ताव रखा है. Image Credit: freepik

Time Technoplast लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए 1:1 बोनस शेयर देने का प्रस्ताव रखा है. यानी हर एक पूरी तरह से चु शेयर पर एक नया बोनस शेयर मिलेगा. कंपनी का यह प्रस्ताव 35वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रखा जाएगा. बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट सोमवार 15 सितंबर तय की गई है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई और ट्रेडिंग के दौरान यह 490.75 रुपये तक पहुंच गया.

शेयर में उछाल

Time Technoplast लिमिटेड का मार्केट कैप 10823 करोड़ रुपये है और इसका करंट प्राइस 477 रुपये प्रति शेयर पर है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 514 रुपये और लो 307 रुपये रहा है. कंपनी का स्टॉक पी ई रेशियो 26.8 है. वहीं आरओसीई 17.4 फीसदी और आरओई 14.2 फीसदी दर्ज किया गया है, जो इसकी वित्तीय स्थिति को मजबूत दिखाता है. पिछले पांच साल में इसने निवेशकों को 1100 फीसदी की रिटर्न दिया है.

बोनस शेयर का प्रस्ताव

कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर का प्रस्ताव रखा है. यह प्रस्ताव 11 सितंबर को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में रखा जाएगा. प्रस्ताव पास होने के बाद 15 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के अनुसार शेयरधारकों को बोनस शेयर मिलेंगे.

वित्तीय स्थिति और प्रदर्शन

31 मार्च 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 805 करोड़ रुपये की रही. कंपनी का मार्केट कैप 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. वित्त वर्ष 2025 और पहली तिमाही 2026 में कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए. पिछले दो साल में शेयर ने 235 फीसदी रिटर्न दिया.

कंपनी ने खरीदी 75 फीसदी हिस्सेदारी

हाल ही में Time Technoplast ने इबुलिएंट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एमओयू साइन किया है. इस सौदे की अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये है. इस अधिग्रहण से कंपनी हाई ग्रोथ वाले एफआईबीसी मार्केट में कदम रखेगी और अपने पैकेजिंग पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी.

ये भी पढ़ें- अडानी पोर्ट का शेयर लगाएगा लंबी छलांग, बुलिश हैं दो ब्रोकरेज फर्म; जानें- कितना बढ़ेगा स्टॉक का दाम

कंपनी का कारोबार

Time Technoplast लिमिटेड प्लास्टिक ड्रम और कंपोजिट सिलेंडर बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. इसका मुख्य फोकस इंडस्ट्रियल पैकेजिंग पर है. कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लाइफस्टाइल और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स का भी उत्पादन करती है. खास तौर पर कंपोजिट सिलेंडर को हल्के टिकाऊ और सुरक्षित विकल्प के रूप में बाजार में उतारा गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.