साउथ की साड़ी कंपनियां लाएंगी IPO बाजार में तूफान! लिस्ट में एक से बढ़ कर एक बाहुबली; 20000 करोड़ का प्लान

दक्षिण भारत से जुड़ा पारंपरिक कारोबार अब आधुनिक निवेश की नई राह पर कदम बढ़ाने वाला है. दशकों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली कुछ जानी-मानी कंपनियां अब IPO के जरिए शेयर बाजार में एंट्री करने वाली हैं.

नल्ली सिल्क का आईपीओ Image Credit: FreePik

भारतीय बाजार में जल्द ही एक नया रुझान देखने को मिल सकता है. दक्षिण भारत की नामचीन साड़ी रिटेल कंपनियां, RSB Retail India, Marri Retail, Pothys और Nalli Silk Sarees, अगले 6 से 8 महीनों में करीब 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयर बाजार का रुख करने वाली हैं.

20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

इकोनॉमिक टाइम्स ने अपने बैंकिंग सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि साउथ इंडिया कि दिग्गज साड़ी कंपनियों के लिए आईपीओ (Initial Public Offering) अपने ब्रांड वैल्यू को भुनाने और नई पूंजी जुटाने का अहम जरिया बनेंगे.

RSB Retail ने 1,500 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए पहले ही दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं. वहीं, Marri Retail ने 2000 करोड़ और Pothys 1,200 करोड़ रुपये के इश्यू लाने की तैयारी में हैं. 1928 में स्थापित, पारंपरिक धरोहर मानी जाने वाली Nalli Silk भी पब्लिक लिस्टिंग की संभावनाओं पर विचार कर रही है.

विस्तार की बड़ी रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनियां अपने स्टोर नेटवर्क बढ़ाने, सप्लाई चेन मजबूत करने और ऑनलाइन बिक्री में निवेश करने पर करेंगी. खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में तेजी से बढ़ती आबादी और खर्च करने की क्षमता इन कंपनियों के लिए बड़ा अवसर मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Shringar की सस्ती वैल्यूएशन या Urban का बड़ा प्रीमियम; किस पर लग रहा ज्यादा दांव; दूसरे दिन GMP में कौन आगे?

वर्तमान में हैदराबाद की साई सिल्क्स (कलामंदिर) ही एकमात्र लिस्टेड साड़ी रिटेलर है. हालांकि लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखी गई थी, लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें 27 फीसदी की तेजी आई है. विश्लेषकों का कहना है कि भारत के साड़ी बाजार में अभी संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी केवल 30 फीसदी है, जिससे बड़ी कंपनियों के लिए विकास की काफी संभावनाएं मौजूद हैं.