Indiqube vs GNG IPO: एक पर टूट पड़े निवेशक तो दूसरे का रहा फीका सब्सक्रिप्शन, किसी का GMP 42% पार तो कहीं पसरा है सन्नाटा

Indiqube Spaces और GNG Electronics IPO के सब्सक्रिप्शन और GMP में बड़ा अंतर दिख रहा है. दोनों ही आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जुलाई 2025 को खुले थे और 25 जुलाई को बंद होने वाले हैं. जानिए, दोनों आईपीओ में निवेशकों का मूड कैसा है, लिस्टिंग गेन की क्या उम्मीदें हैं और निवेश के लिहाज से कौन-सा बेहतर साबित हो सकता है.

आईपीओ न्यूज Image Credit: money9live.com

Indiqube Spaces vs GNG Electronics IPO: आईपीओ मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों का ध्यान Indiqube Spaces IPO और GNG Electronics IPO पर टिका हुआ है. दोनों ही आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है. एक आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई है, वहीं दूसरे में थोड़ा फीका-फीका सा माहौल है. तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों को दूसरे दिन कितना सब्सक्रिप्शन मिला है, वहीं इन दोनों में किसके GMP में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.

Indiqube Spaces IPO

Indiqube Spaces IPO 700 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ में 650 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जुलाई 2025 को खुला था, वहीं इसका सब्सक्रिप्शन 25 जुलाई को बंद होने वाला है.

इस आईपीओ का अलॉटमेंट 28 जुलाई को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 30 जुलाई 2025 को होने वाली है. Indiqube Spaces IPO का प्राइस बैंड 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन इसे 2.68 गुना सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल कटेगरी में 7.32 गुना, QIB में 1.49 गुना और NII कटेगरी में 1.94 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

कैसा है GMP का हाल

Indiqube Spaces IPO के GMP में आज गिरावट देखने को मिली है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 12 रुपये है, जिसे अंतिम बार 24 जुलाई को 06:01 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 237 रुपये के मुकाबले 249 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. निवेशकों को 5.06 फीसदी की लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. वहीं कल इसका GMP 14 रुपये था.

यह भी पढ़ें: क्या सस्ती होने वाली है Jaguar Land Rover? मिल गया जवाब; जानें FTA डील का क्या होगा असर

GNG Electronics IPO

GNG Electronics IPO 460.43 करोड़ रुपये का है, जिसमें 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं 60.44 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर बेचेंगे. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जुलाई 2025 को खुला था, वहीं यह 25 जुलाई 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 28 जुलाई को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 30 जुलाई 2025 है.

GNG Electronics IPO का प्राइस बैंड 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. दूसरे दिन तक इस आईपीओ को कुल 27.55 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जिसमें रिटेल कटेगरी में 24.09 गुना, QIB में 2.21 गुना और NII कटेगरी में 68.70 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

GMP में तेजी बरकरार

GNG Electronics IPO के GMP में तेजी बरकरार है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 100 रुपये है, जिसे अंतिम बार 24 जुलाई 2025 को 05:28 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 237 रुपये के मुकाबले 337 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. निवेशकों को 42.19 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.