क्या सस्ती होने वाली है Jaguar Land Rover? मिल गया जवाब; जानें FTA डील का क्या होगा असर
भारत और UK के बीच हुए ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से Jaguar Land Rover जैसी लग्जरी कार कंपनियों को टैरिफ में बड़ी राहत मिलेगा. भारत में लग्जरी कारों के दाम घटने की उम्मीद है, जबकि भारतीय EV निर्माता UK में एक्सपोर्ट बढ़ा सकेंगे. डील के तहत 110 फीसदी टैरिफ घटकर 10 फीसदी तक आने की संभावना है.

Jaguar Land Rover India: भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार को ऐतिहासिक Free Trade Agreement डील को साइन कर लिया है. इस डील के बाद भारत में अब लग्जरी कारें सस्ती होने वाली हैं. Jaguar Land Rover (JLR) ने गुरुवार को कहा कि भारत-UK Free Trade Agreement (FTA) इस प्रीमियम ऑटोमोबाइल निर्माता को भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कारों के लिए कम टैरिफ का लाभ उठाने में मदद करेगा. भारत-UK FTA के तहत, भारत ऑटोमोटिव इंपोर्ट पर टैरिफ को लगभग 110 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर देगा, जिससे Jaguar Land Rover जैसी कंपनियों को फायदा होगा.
कीमत को लेकर मिल गया जवाब
कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हम भारत और UK के बीच इस FTA का स्वागत करते हैं, जो JLR की लग्जरी वाहनों के लिए भारतीय बाजार में कम टैरिफ पहुंच सुनिश्चित करेगा. प्रवक्ता ने कहा कि भारत, कंपनी के UK में निर्मित प्रोडक्ट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है और यहां भविष्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं. हालांकि, भारतीय बाजार में इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स की कीमतों में बदलाव के संबंध में एक अलग प्रश्न के जवाब में UK स्थित प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कीमतों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
6 मॉडल UK से होते हैं इंपोर्ट
JLR द्वारा भारत में बेची जाने वाली लगभग 60 फीसदी कारें, जिनमें Range Rover पोर्टफोलियो की लोकप्रिय मॉडल्स (Range Rover, Range Rover Sport, Velar और Evoque) शामिल हैं, पहले से ही भारत में CKD (Completely Knocked Down) रूट के माध्यम से स्थानीय स्तर पर निर्मित की जाती हैं, जिस पर कम टैक्स लगता है.
हालांकि, स्लोवाकिया में निर्मित Defender मॉडल इस FTA के दायरे से बाहर है और इसलिए इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में केवल कुछ हाई-वैल्यू SV मॉडल्स UK से भारत को एक्सपोर्ट किए जाते हैं, जो इस समझौते के दायरे में आएंगे.
भारतीय बाजार पर JLR का फोकस
JLR के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर लेनार्ड हूरनिक ने पहले ही कहा था कि यह समझौता बिजनेस करने में आने वाली बाधाओं को दूर करेगा और कंपनी को भारतीय बाजार पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा. JLR, मुंबई स्थित Tata Motors की स्वामित्व वाली कंपनी है.
भारत-UK FTA का व्यापक प्रभाव
दुनिया की चौथी और छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (भारत और UK) के बीच तीन साल की ऑन-ऑफ वार्ताओं के बाद यह व्यापार समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत, UK मार्केट में 99 फीसदी भारतीय सामानों पर टैरिफ शून्य कर दिया जाएगा, साथ ही भारतीय कर्मचारियों को UK में काम करने के लिए आसानी से जाने की अनुमति मिलेगी, बिना ब्रिटेन के पॉइंट-बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम में बदलाव किए.
इस समझौते पर वार्ता जनवरी 2022 में शुरू हुई थी और दोनों पक्षों ने 14 दौर की बातचीत के बाद इसे अंतिम रूप दिया. FTA में दो देश एक-दूसरे के साथ व्यापार किए जाने वाले अधिकांश सामानों पर सीमा शुल्क को समाप्त या काफी कम कर देते हैं. साथ ही, सेवाओं और द्विपक्षीय निवेश को बढ़ावा देने के लिए मानदंडों को आसान बनाया जाता है.
भारत-UK व्यापार संबंध
2024-25 में भारत का UK को निर्यात 12.6 फीसदी बढ़कर 14.5 अरब डॉलर हो गया, जबकि इंपोर्ट 2.3 फीसदी बढ़कर 8.6 अरब डॉलर हो गया. 2023-24 में भारत और UK के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 के 20.36 अरब डॉलर से बढ़कर 21.34 अरब डॉलर हो गया.
यह भी पढ़ें: भारत-ब्रिटेन के बीच हुई ऐतिहासिक ट्रेड डील, व्यापार में हर साल 34 अरब डॉलर की होगी बढ़ोतरी; 3 फीसदी होगा औसत टैरिफ
भारतीय कंपनियों को फायदे की उम्मीद
भारत-UK FTA से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माताओं को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है. इससे Tata Nexon, Mahindra और Bajaj की भविष्य की EV मॉडल्स UK मार्केट में अधिक प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध होंगी, जिससे एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद है. UK की मजबूत EV इकोसिस्टम और सरकारी सब्सिडी का फायदा उठाकर भारतीय कंपनियां वहां अपनी पैठ बना सकेंगी.
साथ ही, UK के माध्यम से यूरोपीय मार्केट तक पहुंचने का रास्ता भी आसान होगा. इसके अलावा, FTA से तकनीकी सहयोग और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में निवेश के नए अवसर मिलेंगे, जो भारत को ग्लोबल EV हब बनाने की दिशा में मददगार साबित हो सकते हैं.
Latest Stories

Nissan Magnite को ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, टाटा और हुंडई को देती है टक्कर

1980 के नॉस्टैल्जिया के साथ वापस आ रही Kinetic, 28 जुलाई को लॉन्च होगी नई EV DX स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स

CNG से पेट्रोल पर खुद शिफ्ट हो रही है गाड़ी? जानें क्या है बड़ी वजह; ऐसे कर सकते हैं समाधान
