CNG से पेट्रोल पर खुद शिफ्ट हो रही है गाड़ी? जानें क्या है बड़ी वजह; ऐसे कर सकते हैं समाधान
अगर आपकी CNG कार बिना किसी चेतावनी के पेट्रोल मोड में शिफ्ट हो रही है, तो यह ECU, सेंसर, प्रेशर या वायरिंग जैसी तकनीकी समस्याओं का संकेत हो सकता है. CNG प्रेशर सेंसर, इंजेक्टर, फिल्टर या तापमान संबंधी दिक्कतें इसकी वजह हो सकती हैं. जानें इन कारणों के समाधान और कैसे रख सकते हैं अपनी CNG कार को दुरुस्त और भरोसेमंद.

CNG to petrol problem: अगर आपकी CNG कार बिना किसी कारण पेट्रोल मोड पर स्विच हो जाती है, तो यह कई तकनीकी समस्याओं का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में वाहन का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) सुरक्षा के लिहाज से CNG मोड को बंद करके पेट्रोल पर शिफ्ट कर देता है. आइए जानते हैं कि ऐसा किन वजहों से होता है और इसका निपटारा कैसे किया जा सकता है.
CNG टैंक में गैस का दबाव कम होना
CNG वाहनों में गैस का दबाव लगभग 200 बार होना चाहिए. अगर टैंक में गैस कम है या दबाव सामान्य नहीं है, तो कार अपने आप पेट्रोल मोड में आ जाती है. ऐसे में सबसे पहले आप CNG टैंक को पूरा भरवाएं. अगर टैंक भरवाने के बाद भी यह समस्या बनी रहती है, तो CNG प्रेशर सेंसर की जांच करवाएं.
CNG पाइपलाइन या इंजेक्टर में रुकावट या लीकेज
CNG सिस्टम में पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने या इंजेक्टर के ब्लॉक होने पर ECU सुरक्षा मोड में चला जाता है और पेट्रोल पर स्विच कर देता है. समाधान के लिए किसी विश्वसनीय मैकेनिक से CNG की पूरी पाइपलाइन और इंजेक्टर की जांच करवाएं. लीकेज या ब्लॉकेज को ठीक करवाने से समस्या दूर हो सकती है.
ECU या सेंसर में खराबी
CNG सिस्टम में कई सेंसर लगे होते हैं, जैसे टेम्परेचर सेंसर, प्रेशर सेंसर आदि. अगर कोई सेंसर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो ECU CNG मोड को बंद कर देता है. ऐसे में OBD स्कैनर की मदद से ECU में लगे सेंसर की जांच करवाएं. खराब सेंसर को बदलवाने से समस्या का समाधान हो सकता है.
इंजन का तापमान सामान्य न होना
CNG वाहन ठंडे इंजन पर पेट्रोल से शुरू होते हैं और गर्म होने के बाद CNG मोड में आते हैं. लेकिन अगर इंजन का तापमान सही नहीं है, तो कार CNG पर शिफ्ट नहीं होगी या फिर तुरंत पेट्रोल पर वापस आ जाएगी. इसे ठीक करवाने के लिए कूलेंट लेवल की जांच करें. थर्मोस्टेट और इंजन टेम्परेचर सेंसर को भी चेक करवाएं.
CNG स्विच या वायरिंग में खराबी
CNG और पेट्रोल के बीच स्विच करने वाले बटन की वायरिंग में कोई समस्या होने पर भी कार पेट्रोल मोड पर आ सकती है. ऐसे में CNG किट की वायरिंग और स्विच को अच्छी तरह चेक करवाएं. ढीले कनेक्शन को ठीक करवाने से समस्या दूर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: TVS भारत लाएगी Norton की हाई-एंड बाइक, मोदी और ब्रिटिश PM ने किया पेश; जानें कीमत और लॉन्चिंग डेट
CNG फिल्टर का चोक होना
CNG फिल्टर के गंदे होने या ब्लॉक होने पर भी गाड़ी पेट्रोल मोड पर शिफ्ट हो जाती है. इसे ठीक रखने के लिए हर 20,000 किलोमीटर के बाद CNG फिल्टर को बदलवाएं. नियमित रखरखाव से इस समस्या से बचा जा सकता है.
Latest Stories

CETA समझौते से भारत में सस्ती होंगी ब्रिटिश लग्जरी कारें, Aston Martin- Mini Cooper पर 40% मिल सकती है छूट

Nissan Magnite को ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, टाटा और हुंडई को देती है टक्कर

1980 के नॉस्टैल्जिया के साथ वापस आ रही Kinetic, 28 जुलाई को लॉन्च होगी नई EV DX स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स
