मारुति फ्रॉन्क्स अब और सुरक्षित, सभी वेरिएंट्स में होंगे 6 एयरबैग; कीमतों में 0.5% की बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी ने फ्रॉन्क्स में अब सभी वेरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड बना दिया है, जिससे इसकी कीमत में औसतन 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह बदलाव 25 जुलाई 2025 से लागू हो गया है. इससे पहले XL6, अर्टिगा और बलेनो में भी 6 एयरबैग अनिवार्य किए गए थे. FY25 में फ्रॉन्क्स भारत की सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली SUV रही.

Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर एसयूवी मॉडल फ्रॉन्क्स में अब सभी वेरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है. इस सुरक्षा फीचर के चलते कंपनी ने इसकी कीमतों में औसतन 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. यह बदलाव 25 जुलाई 2025 से लागू हो गया है. इससे पहले कंपनी XL6, अर्टिगा और बलेनो में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर चुकी है. लगातार सुरक्षा फीचर्स पर जोर देने के साथ ही मारुति सुजुकी का फोकस निर्यात में भी बढ़ा है. फ्रॉन्क्स अब भारत से सबसे तेजी से 1 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट करने वाली SUV बन गई है.
फ्रॉन्क्स के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग
कंपनी ने घोषणा की है कि अब फ्रॉन्क्स के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड होंगे. इससे इसकी सुरक्षा बेहतर हो गई है. हालांकि इसके साथ ही कीमत में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यह फैसला आज से यानी 25 जुलाई से लागू हो गया है. मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स ने सिर्फ 25 महीनों में 1 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट का आंकड़ा छू लिया है. FY 2024-25 में फ्रॉन्क्स 69000 यूनिट्स की बिक्री के साथ भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली पैसेंजर व्हीकल रही.
ये भी पढ़ें- MG ने भारत में लॉन्च किया साइबरस्टर, ADAS सेफ्टी और एडवांस फीचर्स से लैस; कीमत 72.49 लाख रुपये से शुरू
XL6 की कीमतों में भी बढ़ोतरी
इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने XL6 में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड किए थे. इसके चलते इसकी एक्स शोरूम कीमतों में 0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. XL6 अब ज्यादा सुरक्षित और फैमिली फ्रेंडली बन गई है. 16 जुलाई को मारुति ने अर्टिगा और बलेनो में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड करने की घोषणा की थी. अर्टिगा की कीमतों में सबसे ज्यादा 1.4 प्रतिशत और बलेनो की कीमत में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.
FY25 में रिकॉर्ड एक्सपोर्ट
FY 2024-25 में मारुति सुजुकी ने कुल 3.3 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट किए, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. फ्रॉन्क्स, जिम्नी, बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर इसके टॉप एक्सपोर्ट मॉडल्स रहे. जून 2025 में मारुति सुजुकी ने कुल 167993 यूनिट्स की बिक्री की. इसमें 121339 यूनिट्स घरेलू बाजार में और 37842 यूनिट्स एक्सपोर्ट में रहीं. फ्रॉन्क्स, अर्टिगा और XL6 जैसी कारों की Q1 सेल्स 161868 यूनिट्स पहुंच गई है.
Latest Stories

CETA समझौते से भारत में सस्ती होंगी ब्रिटिश लग्जरी कारें, Aston Martin- Mini Cooper पर 40% मिल सकता है छूट

Nissan Magnite को ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, टाटा और हुंडई को देती है टक्कर

1980 के नॉस्टैल्जिया के साथ वापस आ रही Kinetic, 28 जुलाई को लॉन्च होगी नई EV DX स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स
