Tea App Hack: महिलाओं का टूटा भरोसा, इस डेटिंग ऐप के जरिए लीक हुईं 72000 प्राइवेट तस्वीरें

Tea App ने शुक्रवार को बताया कि हैकर्स ने 72,000 तस्वीरें चुराईं. इनमें से 13,000 तस्वीरें वे सेल्फी और आईडी थीं, जो महिलाओं ने ऐप पर रजिस्टर करने के लिए दी थीं. टी ऐप का कहना है कि वह यूजर्स की गोपनीयता की रक्षा करता है और तस्वीरें जांच के बाद डिलीट कर देता है.

महिलाओं का टूटा भरोसा Image Credit: Money 9

Tea App Hack: Tea App महिलाओं के लिए एक सुरक्षित ऑनलाइन जगह के रूप में जाना जाता है. इसमें बड़ी साइबर चोरी हुई है. इस ऐप में महिलाएं पुरुषों के बारे में अनुभव साझा करती हैं. लेकिन अब 72,000 निजी तस्वीरें, जिनमें सेल्फी और सरकारी आईडी शामिल हैं. ये ऑनलाइन लीक हो गई हैं.

हैक में क्या हुआ?

Tea App ने शुक्रवार को बताया कि हैकर्स ने 72,000 तस्वीरें चुराईं. इनमें से 13,000 तस्वीरें वे सेल्फी और आईडी थीं, जो महिलाओं ने ऐप पर रजिस्टर करने के लिए दी थीं. टी ऐप का कहना है कि वह यूजर्स की गोपनीयता की रक्षा करता है और तस्वीरें जांच के बाद डिलीट कर देता है. लेकिन इस चोरी ने ऐप की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.

Tea App क्या है?

Tea App महिलाओं के लिए बनाया गया है. यहां वे पुरुषों के बारे में जानकारी साझा कर सकती हैं. यूजर्स पुरुषों को “रेड फ्लैग” या “ग्रीन फ्लैग” के रूप में चिह्नित कर सकते हैं. ऐप में बैकग्राउंड चेक और तस्वीरों की जांच की सुविधा भी है ताकि फर्जी प्रोफाइल पकड़ी जा सकें. रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं को सेल्फी देनी होती है, जिसे ऐप गोपनीय रखने का वादा करता है.

Tea App का जवाब

टी ऐप ने कहा कि वह यूजर्स की गोपनीयता को सबसे ज्यादा महत्व देता है. कंपनी ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को बुलाया है और सिस्टम को सुरक्षित करने में जुटी है. Tea App के निर्माता सीन कुक ने इसे अपनी मां के बुरे ऑनलाइन डेटिंग अनुभव से प्रेरित होकर बनाया. उनकी मां को कैटफिशिंग और आपराधिक इतिहास वाले पुरुषों से खतरा हुआ था. ऐप का मकसद महिलाओं को डिजिटल डेटिंग में सुरक्षित रखना है. टी ऐप अपनी कमाई का 10 फीसदी नेशनल डोमेस्टिक वायलेंस हॉटलाइन को देता है.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर