Nissan Magnite को ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, टाटा और हुंडई को देती है टक्कर
सिर्फ दिखने में नहीं, अब सेफ्टी के मामले में भी देसी कारें ग्लोबल लेवल पर झंडे गाड़ रही हैं. एक मेड-इन-इंडिया SUV ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रैश टेस्ट में ऐसा प्रदर्शन किया है कि हर कोई हैरान है. जानिए कौन सी है ये गाड़ी और क्यों हो रही है इसकी तारीफ...

मेड इन इंडिया निसान मैगनाइट (Nissan Magnite) को इंटरनेशनल सेफ्टी टेस्टिंग बॉडी ग्लोबल NCAP (New Car Assessment Program) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. खास बात यह है कि यह कॉम्पैक्ट SUV पूरी तरह भारत में बनी है और दुनिया के 65 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाती है.
वयस्कों के लिए 5 स्टार, बच्चों के लिए 3 स्टार
ग्लोबल NCAP की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में बिकने वाली राइट हैंड ड्राइव वेरिएंट मैगनाइट ने एडल्ट सेफ्टी कैटेगरी में 32.31/34 का स्कोर हासिल किया है, जो इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिलाता है. वहीं, चाइल्ड सेफ्टी कैटेगरी में 33.64/49 के साथ 3 स्टार रेटिंग मिली है.रिपोर्ट में इसकी बॉडीशेल को ‘स्टेबल’ करार दिया गया है, यानी गाड़ी की स्ट्रक्चरल मजबूती भी भरोसेमंद है.
40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
निसान मैगनाइट में 6 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं.
यह SUV दो इंजन ऑप्शन में आती है –
- 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72 PS और 96 Nm),
- 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (99 PS और 160 Nm).
इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल, AMT और CVT ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिलते हैं. भारत में इसकी कीमत 6.14 लाख से 11.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
यह भी पढ़ें: गंदी बात के सफेदपोश, एक झटके में बर्बाद! छोटे शहरों और टियर-2 टैलेंट से खड़ा हुआ था 4000 करोड़ का बोल्ड बाजार
मुकाबला किनसे?
बाजार में मैगनाइट का सीधा मुकाबला रेनॉ काइगर, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से होता है. भारत में बनी इस कार की इंटरनेशनल पहचान और सेफ्टी में 5-स्टार प्रदर्शन, घरेलू ग्राहकों के साथ-साथ एक्सपोर्ट मार्केट के लिए भी मजबूत भरोसा पैदा करता है.
Latest Stories

CETA समझौते से भारत में सस्ती होंगी ब्रिटिश लग्जरी कारें, Aston Martin- Mini Cooper पर 40% मिल सकती है छूट

1980 के नॉस्टैल्जिया के साथ वापस आ रही Kinetic, 28 जुलाई को लॉन्च होगी नई EV DX स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स

CNG से पेट्रोल पर खुद शिफ्ट हो रही है गाड़ी? जानें क्या है बड़ी वजह; ऐसे कर सकते हैं समाधान
